ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अमित शाह पर पलटवार, कहा- वह तो ढाई लाख का चश्मा पहनते हैं और 80 हजार का मफलर - गृह मंत्री पहनते हैं 80 हजार का मफलर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के राहुल गांधी की टी-शर्ट पर की जा रही राजनीति पर पलटवार किया (Gehlot hits back at Amit Shah) है. सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ढाई लाख रुपए का चश्मा पहनते हैं, इनके मफलर की कीमत 80 हजार रुपए है. सीएम ने शाह के प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर दिए गए बयान पर भी जवाब दिया है.

CM Gehlot in Churu
CM Gehlot in Churu
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:16 PM IST

चूरू (सादुलपुर). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सादुलपुर में ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सहित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला करते हुए कहा राहुल गांधी की टी-शर्ट पर राजनीति करने वाले शाह ढाई लाख रुपए का चश्मा पहनते हैं. उनका मफलर भी 80 हजार रुपए का (Gehlot targets glasses and Muffler of Amit Shah) है.

गृह मंत्री पहनते हैं 80 हजार का मफलर: मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में क्राइम नहीं बढ़ा है. बल्कि पुलिस थानों में एफआईआर अनिवार्य होने की वजह से संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को चाहिए कि पूरे देश में अनिवार्य एफआईआर लागू करें. गृहमंत्री ने किसानों की कर्जा माफी की जो बात कही, वह गलत है. गृहमंत्री का उद्देश्य केवल इतना ही था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को किसी तरह से घेरें.

गहलोत का अमित शाह पर पलटवार

पढ़ें: अमित शाह बोले, राहुल विदेशी जर्सी और टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा की ओर से उठाए गए सवाल (BJP targets Tshirt of Rahul Gandhi) पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी का मुद्दा और देश में जो तनाव के हालात बने हैं, उनको खत्म होना चाहिए. राहुल गांधी यही संदेश दे रहे हैं. यात्रा से घबराकर भाजपा के नेता अपना सब काम छोड़ कर कुछ भी अटैक कर रहे हैं. अब टी-शर्ट की राजनीति कर रहे हैं. गृह मंत्री खुद 80 हजार का मफलर पहनते हैं.

उन्होंने कहा कि लंपी रोग को लेकर सीएम ने कहा कि यह चिंता का विषय है. इसके लिए अनुदान दिया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बात पर गहलोत बोले कि जब से मैं राजनीति में आया हूं, सबसे अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. चाहे पद मिले या ना मिले. मैंने कभी लॉबिंग नहीं की. पार्टी संकट की घड़ी में जो भी निर्देश देगी, मैं उसका पालन करूंगा.

पढ़ें: PM के रेवड़ी वाले बयान पर गहलोत का पलटवार, कहा- रोजगार और मुफ्त इलाज देना सरकार की जिम्मेदारी

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के साथ-साथ शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है. हम चाहते हैं कि राजस्थान हर क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बने. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि सादुलपुर से ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो रहा है. विधायक कृष्णा पूनिया का नाम लेते हुए सीएम ने कहा कि काॅमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राजगढ़ एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है. इसी कारण ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सादुलपुर से करने का निर्णय किया था. गहलोत ने कहा कि गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं हैं. चाहते हैं कि उन्हें अवसर मिलें और अच्छी सुविधाएं मिलें. इसी सोच से यह खेल आरंभ किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के बारे में भी सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खेल, संचार क्रांति और पंचायती राज सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया. उनके नाम से शुरू किए गए ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 10 साल से लेकर 80 साल तक के करीब 30 लाख लोगों ने पंजीयन करवाया है. प्रदेश में हर साल इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. अगले साल हो सकता है कि 60-70 लाख से लेकर एक करोड़ तक लोग पंजीयन करवाएं. राजस्थान जैसा यह प्रयोग संभवतः पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है. पूरे प्रदेश में खेलों का माहौल बने, यह हमारी सोच है.

पढ़ें: पायलट के दम पर सरकार बनी, लेकिन गहलोत सीएम बने, 6 महीने में ही लोकसभा चुनाव क्यों हारे - चौधरी

सादुलपुर में बनेगा स्टेडियमः मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं देने की मंशा से पूरे राज्य में खेल मैदानों का जाल बिछाया जा रहा है. सादुलपुर में 8 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनने जा रहा है और कबड्डी एकेडमी बन रही है. उन्होंने कहा कि खेल से जुड़ा व्यक्ति संकीर्ण बातों से ऊपर उठ जाता है. विधायक कृष्णा पूनिया की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि पहले सादुलपुर विकास कार्यों की दृष्टि से पिछड़ गया था, लेकिन अब कृष्णा पूनिया के विधायक बनने के बाद वे काम हो रहे हैं. जो पहले कभी नहीं हुए. सरकार के इस कार्यकाल में हुए कार्यों का जिक्र किया और कहा कि चार साल से भी कम समय में राज्य में 210 काॅलेज खोल दिए, जिनमें लड़कियों के काॅलेजों की संख्या 92 है.

42 लाख का बिल शून्यः आईआईटी, आईआईएम समेत उच्च शिक्षण संस्थान राज्य में खोले गए हैं. गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में इलाज की राशि 10 लाख रुपए कर दी गई है. इसी योजना में 5 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर भी दिया गया है. आईपीडी, ओपीडी सब निःशुल्क कर दी गई हैं. यह ऐतिहासिक निर्णय है. किसानों को एक हजार रुपए मासिक अनुदान दिए जाने की योजना से 8 लाख किसानों का बिल जीरो हो गया है. इसी प्रकार 50 यूनिट निःशुल्क किए जाने के फैसले से करीब 42 लाख उपभोक्ताओं का घरेलू बिल शून्य हो गया है.

राज्य में एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोरोना प्रबंधन माॅडल को दुनिया भर में सराहा गया. कोविड अभी गया नहीं है और पोस्ट कोविड इफेक्ट भी बने हुए हैं. इसके लिए चिकित्सकों का कहना है कि माॅर्निंग वाॅक आवश्यक रूप से करें. अच्छी नींद लें और अच्छी डाइट लें. उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महानरेगा से ग्रामीणों को संबल मिला. उसी प्रकार शहरी नरेगा का भी लाभ मिलेगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा पूनिया ने तहसील क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय खेलों की खेल नगरी सादुलपुर से शुरुआत होना प्रसन्नता का विषय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा और मुख्यमंत्री ने यही किया. प्रभारी मंत्राी बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रदेश में खेलों की दिशा में क्रांतिकारी साबित होंगे. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्राी ने किया इन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास: मुख्यमंत्री गहलोत ने सादुलपुर के अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के भवन निर्माण, राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन, सिद्धमुख के राजकीय महाविद्यालय के भवन, सादुलपुर कबड्डी अकादमी के भवन निर्माण, सिद्धमुख के नव क्रमोन्नत तहसील कार्यालय, हमीरवास बड़ा के उप तहसील कार्यालय के भवन निर्माण, गागड़वास ग्राम पंचायत के भवन निर्माण का शिलान्यास किया तथा सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.

चूरू (सादुलपुर). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सादुलपुर में ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सहित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला करते हुए कहा राहुल गांधी की टी-शर्ट पर राजनीति करने वाले शाह ढाई लाख रुपए का चश्मा पहनते हैं. उनका मफलर भी 80 हजार रुपए का (Gehlot targets glasses and Muffler of Amit Shah) है.

गृह मंत्री पहनते हैं 80 हजार का मफलर: मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में क्राइम नहीं बढ़ा है. बल्कि पुलिस थानों में एफआईआर अनिवार्य होने की वजह से संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को चाहिए कि पूरे देश में अनिवार्य एफआईआर लागू करें. गृहमंत्री ने किसानों की कर्जा माफी की जो बात कही, वह गलत है. गृहमंत्री का उद्देश्य केवल इतना ही था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को किसी तरह से घेरें.

गहलोत का अमित शाह पर पलटवार

पढ़ें: अमित शाह बोले, राहुल विदेशी जर्सी और टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा की ओर से उठाए गए सवाल (BJP targets Tshirt of Rahul Gandhi) पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी का मुद्दा और देश में जो तनाव के हालात बने हैं, उनको खत्म होना चाहिए. राहुल गांधी यही संदेश दे रहे हैं. यात्रा से घबराकर भाजपा के नेता अपना सब काम छोड़ कर कुछ भी अटैक कर रहे हैं. अब टी-शर्ट की राजनीति कर रहे हैं. गृह मंत्री खुद 80 हजार का मफलर पहनते हैं.

उन्होंने कहा कि लंपी रोग को लेकर सीएम ने कहा कि यह चिंता का विषय है. इसके लिए अनुदान दिया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बात पर गहलोत बोले कि जब से मैं राजनीति में आया हूं, सबसे अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. चाहे पद मिले या ना मिले. मैंने कभी लॉबिंग नहीं की. पार्टी संकट की घड़ी में जो भी निर्देश देगी, मैं उसका पालन करूंगा.

पढ़ें: PM के रेवड़ी वाले बयान पर गहलोत का पलटवार, कहा- रोजगार और मुफ्त इलाज देना सरकार की जिम्मेदारी

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के साथ-साथ शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है. हम चाहते हैं कि राजस्थान हर क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बने. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि सादुलपुर से ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो रहा है. विधायक कृष्णा पूनिया का नाम लेते हुए सीएम ने कहा कि काॅमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राजगढ़ एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है. इसी कारण ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सादुलपुर से करने का निर्णय किया था. गहलोत ने कहा कि गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं हैं. चाहते हैं कि उन्हें अवसर मिलें और अच्छी सुविधाएं मिलें. इसी सोच से यह खेल आरंभ किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के बारे में भी सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खेल, संचार क्रांति और पंचायती राज सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया. उनके नाम से शुरू किए गए ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 10 साल से लेकर 80 साल तक के करीब 30 लाख लोगों ने पंजीयन करवाया है. प्रदेश में हर साल इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. अगले साल हो सकता है कि 60-70 लाख से लेकर एक करोड़ तक लोग पंजीयन करवाएं. राजस्थान जैसा यह प्रयोग संभवतः पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है. पूरे प्रदेश में खेलों का माहौल बने, यह हमारी सोच है.

पढ़ें: पायलट के दम पर सरकार बनी, लेकिन गहलोत सीएम बने, 6 महीने में ही लोकसभा चुनाव क्यों हारे - चौधरी

सादुलपुर में बनेगा स्टेडियमः मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं देने की मंशा से पूरे राज्य में खेल मैदानों का जाल बिछाया जा रहा है. सादुलपुर में 8 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनने जा रहा है और कबड्डी एकेडमी बन रही है. उन्होंने कहा कि खेल से जुड़ा व्यक्ति संकीर्ण बातों से ऊपर उठ जाता है. विधायक कृष्णा पूनिया की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि पहले सादुलपुर विकास कार्यों की दृष्टि से पिछड़ गया था, लेकिन अब कृष्णा पूनिया के विधायक बनने के बाद वे काम हो रहे हैं. जो पहले कभी नहीं हुए. सरकार के इस कार्यकाल में हुए कार्यों का जिक्र किया और कहा कि चार साल से भी कम समय में राज्य में 210 काॅलेज खोल दिए, जिनमें लड़कियों के काॅलेजों की संख्या 92 है.

42 लाख का बिल शून्यः आईआईटी, आईआईएम समेत उच्च शिक्षण संस्थान राज्य में खोले गए हैं. गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में इलाज की राशि 10 लाख रुपए कर दी गई है. इसी योजना में 5 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर भी दिया गया है. आईपीडी, ओपीडी सब निःशुल्क कर दी गई हैं. यह ऐतिहासिक निर्णय है. किसानों को एक हजार रुपए मासिक अनुदान दिए जाने की योजना से 8 लाख किसानों का बिल जीरो हो गया है. इसी प्रकार 50 यूनिट निःशुल्क किए जाने के फैसले से करीब 42 लाख उपभोक्ताओं का घरेलू बिल शून्य हो गया है.

राज्य में एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोरोना प्रबंधन माॅडल को दुनिया भर में सराहा गया. कोविड अभी गया नहीं है और पोस्ट कोविड इफेक्ट भी बने हुए हैं. इसके लिए चिकित्सकों का कहना है कि माॅर्निंग वाॅक आवश्यक रूप से करें. अच्छी नींद लें और अच्छी डाइट लें. उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महानरेगा से ग्रामीणों को संबल मिला. उसी प्रकार शहरी नरेगा का भी लाभ मिलेगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा पूनिया ने तहसील क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय खेलों की खेल नगरी सादुलपुर से शुरुआत होना प्रसन्नता का विषय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा और मुख्यमंत्री ने यही किया. प्रभारी मंत्राी बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रदेश में खेलों की दिशा में क्रांतिकारी साबित होंगे. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्राी ने किया इन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास: मुख्यमंत्री गहलोत ने सादुलपुर के अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के भवन निर्माण, राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन, सिद्धमुख के राजकीय महाविद्यालय के भवन, सादुलपुर कबड्डी अकादमी के भवन निर्माण, सिद्धमुख के नव क्रमोन्नत तहसील कार्यालय, हमीरवास बड़ा के उप तहसील कार्यालय के भवन निर्माण, गागड़वास ग्राम पंचायत के भवन निर्माण का शिलान्यास किया तथा सुजानगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.