जयपुर. राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात देने का ऐलान किया. इसके तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अंग प्रत्यारोपण गाइडलाइन को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण कराया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से स्वीकृत गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के बाहर अंग प्रत्यारोपण और कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए पुनर्भरण किया जाएगा. अंग प्रत्यारोपण की अनुशंसा सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में गठित ट्रांसप्लांट इवेल्यूएशन कमेटी करेगी. अनुशंसा जारी करने के बाद अंग प्रत्यारोपण के पैकेज का लाभ मरीज को प्रदेश के बाहर मिल सकेगा. हालांकि, अंग प्रत्यारोपण की सिफारिश सरकारी मेडिकल कॉलेज स्तर पर बनी कमेटी करेगी. इसकी मंजूरी के बाद राज्य के बाहर अंग प्रत्यारोपण होगा.
पढ़ें : Rajasthan Health Department : अब मरीजों से बाहर से दवा मंगवाई या जांच करवाई तो खैर नहीं
यह सुविधाएं मिलेंगी मरीजों कोः राजस्थान सरकार की सौगात के तहत प्रदेश से बाहर अंग प्रत्यारोपण के लिए जाने वाले मरीज और एक सहायक को राज्य के बाहर इलाज के लिए आने-जाने के लिए 1 लाख रुपए तक की हवाई यात्रा के खर्च का पुनर्भरण भी होगा. इसके अलावा सक्षम स्तर की मंजूरी से विशेष हालात में पैकेज सीमा की 50 फीसदी तक का एडवांस पैसा भी मरीज को मिल सकेगा. हाल में योजना के तहत प्रदेश के एंपेनल्ड अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण के 37 पैकेज और कॉकलियर इम्प्लांट के लिए 5 अतिरिक्त पैकेज लागू हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए प्रदेश के परिवारों को 25 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिल रही है.