ETV Bharat / bharat

विदेशों में कोरोना के कहर से सरकार अलर्ट, राज्यों को दिए जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश - केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

चीन,अमेरिका समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है. राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजें. ताकि समय रहते नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके.

Genome sequencing instructions given to states (representational image)
राज्यों को दिए जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश (प्रतीकात्मक चित्र )
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: कुछ देशों में कोविड (COVID-19) के हालिया बढ़ते मामलों के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने भेजने के लिए कहा है ताकि अगर कोई नया वेरिएंट है तो उसका पता लगाया जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में अचानक से मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मद्देनजर सार्स-सीओवी-2 वेरिएंट का पता लगाने के लिए सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने भेजने के लिए कहा है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की कोविड समीक्षा बैठक जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 'सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो सभी पॉजिटिव मामलों के नमूने, दैनिक आधार पर जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSLs) को भेजे जाएं. यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए है. भूषण ने कहा, 'इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोविड की स्थित को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की.

(एएनआई)

नई दिल्ली: कुछ देशों में कोविड (COVID-19) के हालिया बढ़ते मामलों के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने भेजने के लिए कहा है ताकि अगर कोई नया वेरिएंट है तो उसका पता लगाया जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में अचानक से मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मद्देनजर सार्स-सीओवी-2 वेरिएंट का पता लगाने के लिए सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने भेजने के लिए कहा है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की कोविड समीक्षा बैठक जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 'सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो सभी पॉजिटिव मामलों के नमूने, दैनिक आधार पर जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSLs) को भेजे जाएं. यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए है. भूषण ने कहा, 'इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोविड की स्थित को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.