जयपुर. फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर देशभर में बहस हो रही है. देश के कई हिस्सों में इस फिल्म को लेकर विवाद की भी खबरें आ रही हैं. इन विवादों की कड़ी में अब राजधानी जयपुर में भी एक नया विवाद जुड़ गया है. फिल्म ' द केरल स्टोरी' के शो के बाद सिनेमाघर में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में साध्वी प्राची के खिलाफ जयपुर के विद्याधर नगर थाने में बुधवार को मामला दर्ज हुआ है. इसमें एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण देने का आरोप साध्वी प्राची पर लगा है.
दरअसल, विद्याधर नगर थाने के एएसआई मदन लाल ने विद्याधर नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस प्राथमिकी में बताया गया है कि विद्याधर नगर इलाके में फन स्क्वायर स्थित फन स्टार सिनेमा में 14 मई को फिल्म 'द केरल स्टोरी' का शो रखा गया था. इस शो के लिए केशव अरोड़ा, आशीष सोनी और विजेंद्र ने टिकट बुक करवाए थे. इस फिल्म के शो में साध्वी प्राची और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भरत शर्मा, केशव अरोड़ा सहित अन्य लोग भी पहुंचे थे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' का शो खत्म होने के बाद साध्वी प्राची ने भड़काऊ भाषण दिया था. जिसमें एक समुदाय विशेष को इंगित कर आपत्तिजनक बातें कही गई और भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया गया. विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि साध्वी प्राची के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें Special : न वरदान न चमत्कार ! आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ लेती हैं भाविका, सूंघकर बता देंती है रंग