ETV Bharat / bharat

Rajasthan: बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर तैनात एक बीएसएफ (BSF jawan commits suicide) जवान ने आत्महत्या कर ली. अधिकारी आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गए हैं.

BSF jawan posted on Indo Pak border, BSF jawan commits suicide
बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:55 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान ने आत्महत्या कर ली. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक जवान संदीप ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करने वाला बीएसएफ जवान धनाना सीमा चौकी पर तैनात था.

बीएसएफ जवान संदीप विरादर पुत्र सुरेश कर्नाटक का रहने वाला था. अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर बीएसएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

154 बीएन बटालियन पर तैनात था जवानः जैसलमेर में सरहद पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल की अलग-अलग बटालियन तैनात है. मृतक जवान 154 बीएन बटालियन में तैनात था. अधिकारी मृतक के साथियों से बातचीत करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. मृतक के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं इस घटनाक्रम के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ेंः राजस्थान के कोटा में इन कारणों से बढ़ रहे आत्महत्या के केस, जानिए कैसे बचाई जा सकती है जिंदगी

बताया जा रहा है कि मृतक 60 दिन की छुट्टियां काटकर हाल ही में ड्यूटी पर लौटा था. सुबह 6 बजे से उसे पोस्ट पर तैनात किया गया था, जहां करीब 10 बजे उसकी सुसाइड की खबर सामने आई. बाद में इस घटना की सूचना अधिकारियों को मिली, तो वे जख्मी हालत में संदीप को लेकर जवाहिर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि अक्सर छुट्टियां नहीं मिलने की वजह से और घर से दूर रहने के कारण भी जवानों के अवसाद में रहने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान ने आत्महत्या कर ली. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक जवान संदीप ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करने वाला बीएसएफ जवान धनाना सीमा चौकी पर तैनात था.

बीएसएफ जवान संदीप विरादर पुत्र सुरेश कर्नाटक का रहने वाला था. अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर बीएसएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

154 बीएन बटालियन पर तैनात था जवानः जैसलमेर में सरहद पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल की अलग-अलग बटालियन तैनात है. मृतक जवान 154 बीएन बटालियन में तैनात था. अधिकारी मृतक के साथियों से बातचीत करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. मृतक के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं इस घटनाक्रम के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ेंः राजस्थान के कोटा में इन कारणों से बढ़ रहे आत्महत्या के केस, जानिए कैसे बचाई जा सकती है जिंदगी

बताया जा रहा है कि मृतक 60 दिन की छुट्टियां काटकर हाल ही में ड्यूटी पर लौटा था. सुबह 6 बजे से उसे पोस्ट पर तैनात किया गया था, जहां करीब 10 बजे उसकी सुसाइड की खबर सामने आई. बाद में इस घटना की सूचना अधिकारियों को मिली, तो वे जख्मी हालत में संदीप को लेकर जवाहिर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि अक्सर छुट्टियां नहीं मिलने की वजह से और घर से दूर रहने के कारण भी जवानों के अवसाद में रहने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.