ETV Bharat / bharat

कोलकाता आने वाले थे JMB के 11 आतंकी, STF ने एक शख्स को दबोचा - जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश

कोलकाता में एसटीएफ ने संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि आतंकवादी एजाज अहमद को जेल से छुड़ाने के लिए आए थे. पढ़ें पूरी खबर...

आंतकवादी
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:13 AM IST

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता है. एसटीएफ ने आज जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आंतकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी के पास से आंतकी गतिविधियों से जुड़े कई दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.

पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मोहम्मद अबुल काशम बताया है और कहा कि 11 और आतंकवादी साथी आज कोलकाता आने वाले थे.

कोलकाता से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकवादी

सूत्रों के मुताबिक आने वाले आतंकवादियों को बंगाली कहा जाएगा, ताकि वे स्थानीय लोगों के साथ आसानी से मिल सकें.

पुलिस को शक है कि ये आतकी इजाज अहमद को मुक्त कराने के लिए कोलकाता आ रहे थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते कोलकाता एसटीएफ ने जेएमबी के शीर्ष संचालक इजाज अहमद को बिहार के गया से पकड़ा था. इजाज 2018 में बोधगया में हुए विस्फोट में शामिल था.

पढ़ेंः असम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता

एक वरिष्ठ आधिकारी ने कहा कि हमने उसके पास से कई उकसाने वाले लेख दस्तावेज जब्त किए हैं. आधिकारी ने आगे कहा कि उससे पूछताछ करने पर जेएमबी संगठन और उसके सदस्यों के बारे जानकारी मिली.

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता है. एसटीएफ ने आज जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आंतकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी के पास से आंतकी गतिविधियों से जुड़े कई दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.

पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मोहम्मद अबुल काशम बताया है और कहा कि 11 और आतंकवादी साथी आज कोलकाता आने वाले थे.

कोलकाता से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकवादी

सूत्रों के मुताबिक आने वाले आतंकवादियों को बंगाली कहा जाएगा, ताकि वे स्थानीय लोगों के साथ आसानी से मिल सकें.

पुलिस को शक है कि ये आतकी इजाज अहमद को मुक्त कराने के लिए कोलकाता आ रहे थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते कोलकाता एसटीएफ ने जेएमबी के शीर्ष संचालक इजाज अहमद को बिहार के गया से पकड़ा था. इजाज 2018 में बोधगया में हुए विस्फोट में शामिल था.

पढ़ेंः असम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता

एक वरिष्ठ आधिकारी ने कहा कि हमने उसके पास से कई उकसाने वाले लेख दस्तावेज जब्त किए हैं. आधिकारी ने आगे कहा कि उससे पूछताछ करने पर जेएमबी संगठन और उसके सदस्यों के बारे जानकारी मिली.

Intro:Body:

Kolkata : Kolkata Police STF today nabbed suspected Jamat-Ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) terrorist identified as Mohammed Abul Kashem. On being interrogated the suspect has revealed that 11 more terrorists were supposed to come to Kolkata today. According to sources, one among the 11 in probably a top shot of JMB. All the 11 about to come to Kolkata were said to be Bengalis so that they can get along with the locals easily. Police suspects that those terrorists are plannini to come to Kolkata in order to free up Izaz Ahmed.

Incidentally, Last week, a top operative of the JMB in India, Izaz Ahmed, who was involved in the 2018 Bodh Gaya blast, was arrested by the Kolkata STF from Bihar's Gaya district.

Today Police have seized several incriminating articles from Abul Kashem's possession. A senior official said, "We have seized several incriminating articles from his possession. We have grilled him and got more information about the JMB and other members who are currently working for the terror outfit. A specific case under relevant sections is being registered by the STF." 

Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.