ETV Bharat / bharat

एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 100 साल के इतिहास के दस्तावेज वाले एक टाइम कैप्सूल (काल पात्र) को विश्वविद्यालय परिसर में विक्टोरिया गेट के सामने जमीन में गाड़ा गया.

एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'
एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:53 PM IST

अलीगढ़ (उप्र) : एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित डिजिटल समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के इस बेहतरीन संस्थान के 100 साल के इतिहास को टाइम कैप्सूल में संजोया जाना भावी पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और लाभदायक है.

एएमयू के सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के विक्टोरिया गेट के सामने जमीन में गाड़े गए टाइम कैप्सूल में विश्वविद्यालय के पिछले 100 साल के इतिहास को संजोए सभी ऐतिहासिक दस्तावेज संरक्षित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इन ऐतिहासिक दस्तावेजों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सामग्री के मदद से संरक्षित किया गया है ताकि उन्हें लंबे समय तक संरक्षित किया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा मिल सके.

एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'
एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'

टाइम कैप्सूल में रखे गए दस्तावेजों में विश्वविद्यालय में अभी तक हुए सभी दीक्षांत समारोह का संक्षिप्त विवरण, वर्ष 1920 के एएमयू एक्ट की प्रति, सर सैयद किताब और प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर खालिद अहमद निजामी की एल्बम शामिल है.

एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 1877 में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना के वक्त परिसर में गाड़े गए असली टाइम कैप्सूल को बाहर निकलवाने का फैसला किया है. इसके लिए एक समिति गठित की गई है, जो इस प्रक्रिया की निगरानी करेगी. उन्होंने बताया कि उस वक्त टाइम कैप्सूल में संरक्षित किए गए सभी ऐतिहासिक दस्तावेजों को विद्वानों के साथ साझा किया जाएगा और उन्हें डिजिटल स्वरूप देकर संरक्षित भी किया जाएगा.

टाइम कैप्सूल में रखे गए दस्तावेजों का विवरण

  • थियोडोर मॉरिसन का एमएओ कॉलेज का इतिहास.
  • सर सैयद अहमद खान के जीवन और कार्य पर आधारित जीएफआई ग्राहम की पुस्तक.
  • भारत में मुस्लिम शिक्षा की झलक, लेखक प्रो शान मुहम्मद की (वॉल्यूम I और II).
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अधिनियम 1920 और विश्वविद्यालय नियम.
  • सर सैयद अहमद खान पर आधारित प्रोफेसर के ए निजामी की पुस्तक.
  • प्रोफेसर एम. असीम सिद्दीकी और डॉ राहत अबरार द्वारा लिखित जहान सैयद (Jahan Syed).
  • अल्ताफ हुसैन हाली द्वारा लिखित किताब हयात जावेद (उर्दू).
  • हयात जावेद (प्रो. रफीक अहमद द्वारा अंग्रेजी अनुवाद).
  • हयात जावेद (डॉ. राजीव लोचन नाथ शकल द्वारा हिंदी अनुवाद).
  • एसके भटनागर द्वारा एमएओ कॉलेज अलीगढ़ का इतिहास.
  • सर्टिफिकेट वितरण समारोह में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का भाषण.
  • कन्वेंशन एट ए ग्लेंस (1920-2020).
  • मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज का कैलेंडर (1911-1912).
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैलेंडर (1932).
  • एएमयू डायरी 2020.
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस से सिंगल कलर प्रिंट आउट.
  • एएमयू के कुलपतियों और कुलपतियों की सूची.
  • डॉ. राहत अबरार द्वारा एएमयू (1920-2020) का अनुक्रमिक इतिहास.

अलीगढ़ (उप्र) : एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित डिजिटल समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के इस बेहतरीन संस्थान के 100 साल के इतिहास को टाइम कैप्सूल में संजोया जाना भावी पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और लाभदायक है.

एएमयू के सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के विक्टोरिया गेट के सामने जमीन में गाड़े गए टाइम कैप्सूल में विश्वविद्यालय के पिछले 100 साल के इतिहास को संजोए सभी ऐतिहासिक दस्तावेज संरक्षित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इन ऐतिहासिक दस्तावेजों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सामग्री के मदद से संरक्षित किया गया है ताकि उन्हें लंबे समय तक संरक्षित किया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को इसका फायदा मिल सके.

एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'
एएमयू अलीगढ़ परिसर में गाड़ा गया 'टाइम कैप्सूल'

टाइम कैप्सूल में रखे गए दस्तावेजों में विश्वविद्यालय में अभी तक हुए सभी दीक्षांत समारोह का संक्षिप्त विवरण, वर्ष 1920 के एएमयू एक्ट की प्रति, सर सैयद किताब और प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर खालिद अहमद निजामी की एल्बम शामिल है.

एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 1877 में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना के वक्त परिसर में गाड़े गए असली टाइम कैप्सूल को बाहर निकलवाने का फैसला किया है. इसके लिए एक समिति गठित की गई है, जो इस प्रक्रिया की निगरानी करेगी. उन्होंने बताया कि उस वक्त टाइम कैप्सूल में संरक्षित किए गए सभी ऐतिहासिक दस्तावेजों को विद्वानों के साथ साझा किया जाएगा और उन्हें डिजिटल स्वरूप देकर संरक्षित भी किया जाएगा.

टाइम कैप्सूल में रखे गए दस्तावेजों का विवरण

  • थियोडोर मॉरिसन का एमएओ कॉलेज का इतिहास.
  • सर सैयद अहमद खान के जीवन और कार्य पर आधारित जीएफआई ग्राहम की पुस्तक.
  • भारत में मुस्लिम शिक्षा की झलक, लेखक प्रो शान मुहम्मद की (वॉल्यूम I और II).
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अधिनियम 1920 और विश्वविद्यालय नियम.
  • सर सैयद अहमद खान पर आधारित प्रोफेसर के ए निजामी की पुस्तक.
  • प्रोफेसर एम. असीम सिद्दीकी और डॉ राहत अबरार द्वारा लिखित जहान सैयद (Jahan Syed).
  • अल्ताफ हुसैन हाली द्वारा लिखित किताब हयात जावेद (उर्दू).
  • हयात जावेद (प्रो. रफीक अहमद द्वारा अंग्रेजी अनुवाद).
  • हयात जावेद (डॉ. राजीव लोचन नाथ शकल द्वारा हिंदी अनुवाद).
  • एसके भटनागर द्वारा एमएओ कॉलेज अलीगढ़ का इतिहास.
  • सर्टिफिकेट वितरण समारोह में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का भाषण.
  • कन्वेंशन एट ए ग्लेंस (1920-2020).
  • मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज का कैलेंडर (1911-1912).
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैलेंडर (1932).
  • एएमयू डायरी 2020.
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस से सिंगल कलर प्रिंट आउट.
  • एएमयू के कुलपतियों और कुलपतियों की सूची.
  • डॉ. राहत अबरार द्वारा एएमयू (1920-2020) का अनुक्रमिक इतिहास.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.