पटना : सिनेमा के नामचीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद से उनके पटना स्थित राजीवनगर आवास में मातम पसरा हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. वहीं सुशांत के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या हुई है. परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.
सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा कि उनके भांजे की महाराष्ट्र में हत्या हुई. उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है.
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के परिजन इन दिनों पटना के राजीव नगर में रह रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर के बाद से उनके घर पर लोगों का भीड़ जमा हो गई है. उनके पिता फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.
सुशांत के घर से लाइव अपडेट :
- घर में मची चीख-पुकार
- सदमे में सुशांत के पिता
- ईटीवी से बात करते हुए भावुक हुए सुशांत के चाचा
- राजपूत महासभा ने सुशांत के सुसाइड को कहा हत्या
- केंद्र सरकार से की सीबीआई जांच की मांग
सुशांत के घर का नाम था भूषण
सुशांत सिंह राजपूत पटना के राजीवनगर के रहने वाले थे. फिलहाल उनके पिता ही घर पर हैं. उन्हें इतना गहरा सदमा लगा है कि वे बात तक नहीं कर पा रहे हैं. सुशांत के घर का नाम भूषण था.
मुंबई में की खुदकुशी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगा ली. मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस पहुंची है. एक्टर के नौकर ने मामले की जानकारी दी. हालांकि, खुदकुशी की वजह अब तक साफ नहीं है. सुशांत महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
कर चुके हैं कई हिट फिल्में
सुशांत सिंह राजपूत कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे छिछोरे, केदारनाथ, एमएस धोनी, काय पो चे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. मुख्य तौर पर वे बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. छिछोरे उनकी आखिर फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की.