ETV Bharat / bharat

दिल्ली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ - दिल्ली महिला आयोग

तिलक नगर में रोक के बावजूद स्पा सेंटर में बिना किसी डर के सेक्स रैकेट चल रहा था. पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अन्य तीन स्पा की भी जानकारी दी है, लेकिन वह सूचना मिलते ही भाग गए. जिसके बाद फिलहाल अमेजिंग स्पा नाम के स्पा में छापेमारी करते हुए इस जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है.

DELHI
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बीच दिल्ली के तिलक नगर में रोक के बावजूद स्पा सेंटर में बिना किसी डर के सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसका दिल्ली महिला आयोग ने भंडाफोड़ कर दिया. कोरोना महामारी की गाइडलाइन के मुताबिक स्पा सेंटर खोलने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके तिलक नगर में स्पा सेंटर चल रहा था. उसमें सेक्स रैकेट चलने की जानकारी दिल्ली महिला आयोग को एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी.

छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें बरामद
महिला आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पांच जगहों पर छापा मारा. स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई. तिलक नगर के 'अमेजिंग स्पा' नाम से इस सेंटर में घुसते ही दिल्ली पुलिस और आयोग की टीम को कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले. जिसके बाद उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही स्पा सेंटर में कई लड़कियों के भी बयान दर्ज करवाए गए हैं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पढ़ें: अंधविश्वास : चार साल के मासूम को मां ने गर्म सलाखों से जलाया

जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़
पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि 'शिकायतकर्ता ने अन्य तीन स्पा की भी जानकारी दी है, लेकिन वह सूचना मिलते ही भाग गए. जिसके बाद फिलहाल अमेजिंग स्पा नाम के स्पा में छापेमारी करते हुए इस जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'कोरोना काल में भी धड़ल्ले से यह सेंटर चलाया जा रहा था. इसके लिए दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है.' उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले पर जवाब मांगा है, आयोग ने पूछा है कि बिना एमसीडी और पुलिस की जानकारी के कैसे यह गतिविधियां खुलेआम काल सेंटर में चल रही थी.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बीच दिल्ली के तिलक नगर में रोक के बावजूद स्पा सेंटर में बिना किसी डर के सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसका दिल्ली महिला आयोग ने भंडाफोड़ कर दिया. कोरोना महामारी की गाइडलाइन के मुताबिक स्पा सेंटर खोलने की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके तिलक नगर में स्पा सेंटर चल रहा था. उसमें सेक्स रैकेट चलने की जानकारी दिल्ली महिला आयोग को एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी.

छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें बरामद
महिला आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पांच जगहों पर छापा मारा. स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई. तिलक नगर के 'अमेजिंग स्पा' नाम से इस सेंटर में घुसते ही दिल्ली पुलिस और आयोग की टीम को कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले. जिसके बाद उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही स्पा सेंटर में कई लड़कियों के भी बयान दर्ज करवाए गए हैं, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पढ़ें: अंधविश्वास : चार साल के मासूम को मां ने गर्म सलाखों से जलाया

जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़
पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि 'शिकायतकर्ता ने अन्य तीन स्पा की भी जानकारी दी है, लेकिन वह सूचना मिलते ही भाग गए. जिसके बाद फिलहाल अमेजिंग स्पा नाम के स्पा में छापेमारी करते हुए इस जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'कोरोना काल में भी धड़ल्ले से यह सेंटर चलाया जा रहा था. इसके लिए दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है.' उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले पर जवाब मांगा है, आयोग ने पूछा है कि बिना एमसीडी और पुलिस की जानकारी के कैसे यह गतिविधियां खुलेआम काल सेंटर में चल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.