नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर दिए गए बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे.
राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी स्थित साफ कर दी है और अपने बयान पर कायम रहेंगे. दरअसल, राहुल ने गोडसे पर बयान के बाद ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा को आतंकी कहा था.
बता दें, गोडसे पर बयान पर मचे बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ने आज सदन में माफी मांग ली थी. भाजपा सांसद ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में माफी मांगी, गोडसे को बताया था देशभक्त
साध्वी प्रज्ञा के माफी मांगने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ मोशन ऑफ प्रिविलेज का इस्तेमान करने की बात कही.