- मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल होंगे.
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में पूरे देश ने भुगता.
केवड़िया में बोले PM मोदी- J-K और लद्दाख के लोगों ने 70 साल तक भेदभाव का सामना किया - केवड़िया में बोले PM मोदी
13:33 September 17
13:32 September 17
- सरदार साहेब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण फैसला देश ने लिया, दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया.
- भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका ये सेवक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीते 100 दिन में अपनी इस प्रतिबद्धता को हमने और मजबूत किया है.
- बीते 100 दिनों में एक के बाद एक बड़े फैसले लिए गए हैं, इसमें किसानों के वेलफेयर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत करने तक के फैसले शामिल हैं.
- 17 सितंबर का दिन सरदार साहब और भारत की एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों का स्वर्णिम दिन है.
13:32 September 17
- आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है. आज के ही दिन 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था और आज हैदराबाद देश की उन्नति और प्रगति में पूरी मजबूती से योगदान दे रहा है.
- सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति के लिए पूरा देश प्रयास कर रहा है. मुझे जानकारी मिली है कि आप सभी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत इस काम में जुटे हुए हैं.
- हमारा जल, जंगल और जमीन प्लास्टिक से मुक्त होनी चाहिए ये देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है.
13:12 September 17
- #StatueOfUnity आज यहां के आदिवासी बहन-भाइयों और युवाओं के लिए रोजगार का नया माध्यम भी बनती जा रही है.
- आने वाले समय में जब यहां के रास्ते, यहां टूरिज्म से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे, तो रोज़गार के अवसर और अधिक बढ़ जाएंगे.
13:12 September 17
- टूरिज्म की जब बात आती है तो #StatueOfUnity की चर्चा स्वाभाविक है. इसके कारण केवड़िया और गुजरात पूरे विश्व के टूरिज्म मैप पर छा गए हैं.
- अभी इसका लोकार्पण हुए सिर्फ 11 महीने ही हुए हैं, लेकिन अब तक 23 लाख से अधिक पर्यटक देश और विदेश से यहां आ चुके हैं.
13:04 September 17
- आज मां नर्मदा का जल सिर्फ कच्छ ही नहीं गुजरात के एक बड़े हिस्से के लिए पारस सिद्ध हो रहा है. नर्मदा का पानी, सिर्फ पानी नहीं है, वो पारस है, जो मिट्टी को स्पर्श करते ही उसे सोना बना देता है.
- नर्मदा के जल की वजह से सिंचाई की व्यवस्था बढ़ी है. लेकिन हमने हार नहीं मानी और आज सिंचाई की योजनाओं का एक व्यापक नेटवर्क गुजरात में खड़ा हो गया है.
- अभी कुछ साल पहले आईआईएम अहमदाबाद ने एक स्टडी की थी, जिसमें सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50% तक पानी की बचत हुई है.
13:02 September 17
- आपने जब मुझे यहां का दायित्व दिया था, तब हमारे सामने दोहरी चुनौती थी. सिंचाई, पीने के पानी, बिजली के लिए डैम के काम को तेज करना और दूसरी तरफ नर्मदा कैनाल के नेटवर्क को व वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था को भी बढ़ाना था.
- मुझे याद है कि वर्ष 2000 में राजकोट, सुरेंद्रनगर और जामनगर में पानी पहुंचाने के लिए भारत के इतिहास में पहली बार पानी के लिए स्पेशल वॉटर ट्रेन चलानी पड़ी थी.
13:01 September 17
- आज जब उन पुराने दिनों को याद करते हैं तो लगता है कि आज गुजरात कितना आगे निकल आया है. आज केवड़िया में तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है.
- आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का भी काम होना है. ये अभिनंदनीय, सराहनीय कार्य है.
- यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है. हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है.
- एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी. लेकिन 5 वर्ष के भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत और अविस्मरणीय है.
13:01 September 17
- आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है.
- मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. आज निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती है.
- नए भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक है.
12:42 September 17
पीएम मोदी लाइव
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. इस मौके पर मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. मोदी सोमवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने अपनी मां हीराबेन के आशीर्वाद के साथ दिन की शुरुआत की.
बाद में उन्होंने नर्मदा जिले के केवडिया में कैक्टस गार्डन का दौरा किया. उन्हें खलवानी इको टूरिज्म साइट की सफारी यात्रा करते देखा गया.
प्रधानमंत्री ने बाद में र्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.
13:33 September 17
- मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल होंगे.
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में पूरे देश ने भुगता.
13:32 September 17
- सरदार साहेब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण फैसला देश ने लिया, दशकों पुरानी समस्या के समाधान के लिए नए रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया.
- भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका ये सेवक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीते 100 दिन में अपनी इस प्रतिबद्धता को हमने और मजबूत किया है.
- बीते 100 दिनों में एक के बाद एक बड़े फैसले लिए गए हैं, इसमें किसानों के वेलफेयर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत करने तक के फैसले शामिल हैं.
- 17 सितंबर का दिन सरदार साहब और भारत की एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों का स्वर्णिम दिन है.
13:32 September 17
- आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है. आज के ही दिन 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था और आज हैदराबाद देश की उन्नति और प्रगति में पूरी मजबूती से योगदान दे रहा है.
- सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति के लिए पूरा देश प्रयास कर रहा है. मुझे जानकारी मिली है कि आप सभी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत इस काम में जुटे हुए हैं.
- हमारा जल, जंगल और जमीन प्लास्टिक से मुक्त होनी चाहिए ये देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है.
13:12 September 17
- #StatueOfUnity आज यहां के आदिवासी बहन-भाइयों और युवाओं के लिए रोजगार का नया माध्यम भी बनती जा रही है.
- आने वाले समय में जब यहां के रास्ते, यहां टूरिज्म से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे, तो रोज़गार के अवसर और अधिक बढ़ जाएंगे.
13:12 September 17
- टूरिज्म की जब बात आती है तो #StatueOfUnity की चर्चा स्वाभाविक है. इसके कारण केवड़िया और गुजरात पूरे विश्व के टूरिज्म मैप पर छा गए हैं.
- अभी इसका लोकार्पण हुए सिर्फ 11 महीने ही हुए हैं, लेकिन अब तक 23 लाख से अधिक पर्यटक देश और विदेश से यहां आ चुके हैं.
13:04 September 17
- आज मां नर्मदा का जल सिर्फ कच्छ ही नहीं गुजरात के एक बड़े हिस्से के लिए पारस सिद्ध हो रहा है. नर्मदा का पानी, सिर्फ पानी नहीं है, वो पारस है, जो मिट्टी को स्पर्श करते ही उसे सोना बना देता है.
- नर्मदा के जल की वजह से सिंचाई की व्यवस्था बढ़ी है. लेकिन हमने हार नहीं मानी और आज सिंचाई की योजनाओं का एक व्यापक नेटवर्क गुजरात में खड़ा हो गया है.
- अभी कुछ साल पहले आईआईएम अहमदाबाद ने एक स्टडी की थी, जिसमें सामने आया कि माइक्रो इरिगेशन के कारण ही गुजरात में 50% तक पानी की बचत हुई है.
13:02 September 17
- आपने जब मुझे यहां का दायित्व दिया था, तब हमारे सामने दोहरी चुनौती थी. सिंचाई, पीने के पानी, बिजली के लिए डैम के काम को तेज करना और दूसरी तरफ नर्मदा कैनाल के नेटवर्क को व वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था को भी बढ़ाना था.
- मुझे याद है कि वर्ष 2000 में राजकोट, सुरेंद्रनगर और जामनगर में पानी पहुंचाने के लिए भारत के इतिहास में पहली बार पानी के लिए स्पेशल वॉटर ट्रेन चलानी पड़ी थी.
13:01 September 17
- आज जब उन पुराने दिनों को याद करते हैं तो लगता है कि आज गुजरात कितना आगे निकल आया है. आज केवड़िया में तालाबों, झीलों, नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है.
- आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का भी काम होना है. ये अभिनंदनीय, सराहनीय कार्य है.
- यही वो प्रेरणा है जिसके आधार पर जल जीवन मिशन आगे बढ़ने वाला है. हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है.
- एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी. लेकिन 5 वर्ष के भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत और अविस्मरणीय है.
13:01 September 17
- आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है.
- मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. आज निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती है.
- नए भारत के निर्माण के जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छाशक्ति बहुत आवश्यक है.
12:42 September 17
पीएम मोदी लाइव
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. इस मौके पर मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. मोदी सोमवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने अपनी मां हीराबेन के आशीर्वाद के साथ दिन की शुरुआत की.
बाद में उन्होंने नर्मदा जिले के केवडिया में कैक्टस गार्डन का दौरा किया. उन्हें खलवानी इको टूरिज्म साइट की सफारी यात्रा करते देखा गया.
प्रधानमंत्री ने बाद में र्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.