ETV Bharat / bharat

LoC के पास पाक के 2000 जवान तैनात, भारत सतर्क

पाकिस्तान ने एलओसी के पास सेना की ब्रिगेड की तैनाती की है. इसके अलावा पाक सीमा के आतंकी ठिकानों पर गतिविधियां शुरू हो गई हैं. यहां पर हिजबुल और लश्कर के कैंप में युवकों की भर्ती की जा रही है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. जानें क्या है पूरा मामला.....

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच खबर है कि पाक ने एलओसी के पास दो हजार सैनिकों की तैनाती की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक ने पीओके के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में सैनिक तैनात किए हैं.

पाक सैनिकों की तैनाती भारतीय सीमा से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर हुई है.पाक सेना की गतिविधियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाक सीमा में आतंकी कैंप भी चलाए जा रहे हैं और बड़ी तादाद में उनकी भर्ती चल रही है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इन सैनिकों की तैनाती के जरिए पाक सेना भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करेगी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा, जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन बड़ी संख्या में युवकों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को चलाया जा रहा है.

भारत ने बुधवार को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन कानून (UAPA) के तहत हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, मौलाना मसूद अजहर और जाकिर-उर-रहमान लखवी को आतंकी घोषित किया था. सरकार ने इन सबके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया. पाक के इस कदम को इसकी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

रक्षा मामलों के जानकार अरुण सहगल ने कहा कि भारत के इस फैसले के बाद पाक सेना काफी दबाव में है. यही कारण है कि पाक कभी धमकियां दे रहा है तो कभी सेना के जवानों की तैनाती कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जवाब कार्रवाई करने के लिए तैयार है. पाक एक टेरर फैक्ट्री है और दुनिया भर में पाक आतंक फैला रहा है. आतंकियों को आईएसआई मदद करता है.

रक्षा विशेषज्ञ अरुण सहगल से बातचीत

ढ़ें-पाकिस्तान : सुरक्षा बलों की छापेमारी में IS के 6 आतंकी ढेर, एक महिला शामिल

बता दें, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है. वह परमाणु हमले की धमकियां दे रहा है तो कभी दुनिया के देशों के सामने जाकर विलाप कर रहा है.

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच खबर है कि पाक ने एलओसी के पास दो हजार सैनिकों की तैनाती की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक ने पीओके के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में सैनिक तैनात किए हैं.

पाक सैनिकों की तैनाती भारतीय सीमा से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर हुई है.पाक सेना की गतिविधियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाक सीमा में आतंकी कैंप भी चलाए जा रहे हैं और बड़ी तादाद में उनकी भर्ती चल रही है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इन सैनिकों की तैनाती के जरिए पाक सेना भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करेगी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा, जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन बड़ी संख्या में युवकों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को चलाया जा रहा है.

भारत ने बुधवार को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन कानून (UAPA) के तहत हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम, मौलाना मसूद अजहर और जाकिर-उर-रहमान लखवी को आतंकी घोषित किया था. सरकार ने इन सबके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया. पाक के इस कदम को इसकी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

रक्षा मामलों के जानकार अरुण सहगल ने कहा कि भारत के इस फैसले के बाद पाक सेना काफी दबाव में है. यही कारण है कि पाक कभी धमकियां दे रहा है तो कभी सेना के जवानों की तैनाती कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जवाब कार्रवाई करने के लिए तैयार है. पाक एक टेरर फैक्ट्री है और दुनिया भर में पाक आतंक फैला रहा है. आतंकियों को आईएसआई मदद करता है.

रक्षा विशेषज्ञ अरुण सहगल से बातचीत

ढ़ें-पाकिस्तान : सुरक्षा बलों की छापेमारी में IS के 6 आतंकी ढेर, एक महिला शामिल

बता दें, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है. वह परमाणु हमले की धमकियां दे रहा है तो कभी दुनिया के देशों के सामने जाकर विलाप कर रहा है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.