ETV Bharat / bharat

TN के मामल्लापुरम में मोदी-जिनपिंग की ऐतिहासिक भेंट, शनिवार को डेलिगेशन मीट

रात्रि भोज के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:13 AM IST

23:39 October 11

पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को दिए दो उपहार, अन्नम लैंप और तंजावुर पेंटिंग

modi gifted xi jinping
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को दिए दो उपहार

मोदी और शी शनिवार सुबह आमने-सामने की बातचीत करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. इसके बाद दोनों पक्ष शिखर वार्ता के परिणाम पर अलग-अलग बयान जारी करेंगे. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, 'दोनों पक्ष जानते हैं कि इन संबंधों पर काफी कुछ टिका है और यह इस बात से पता चलता है कि शिखर वार्ता के स्थगित होने को लेकर हालिया सप्ताह में लगाई गई अटकलों के बावजूद यह वार्ता पूर्व निर्धारित समय पर ही हुई.'

भारत में चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि अनौपचारिक शिखर वार्ता से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर दिशानिर्देशक सिद्धांत समेत नयी आम-सहमतियां उभर सकती हैं.
दोनों पक्षों के अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेता व्यापार संबंधों के विस्तार के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि करीब 3500 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाये रखने, दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर ध्यान दिया जा सकता है.

दोनों नेताओं की पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता अप्रैल 2018 में चीन के शहर वुहान में हुई थी. इससे कुछ महीने पहले ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच डोकलाम में गतिरोध की स्थिति रही थी.

सामरिक मामलों के विशेषज्ञ अशोक कंठ के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को शिखर वार्ता में विवादास्पद मुद्दों से आगे बढ़ने तथा कश्मीर मामले से दोनों देशों के संबंधों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ने देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

(पीटीआई इनपुट)

23:37 October 11

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने की भोज की मेजबानी, निरामिष व्यंजन का इंतजाम

modi hosted dinner
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने की भोज की मेजबानी

पीएम मोदी ने 'शोर मंदिर' परिसर में एक निजी रात्रिभोज में शी की मेजबानी की. मंदिर को रोशनी और फूलों से सजाया गया था. दोनों पक्षों से आठ-आठ प्रतिनिधियों को भी इस भोज के लिए आमंत्रित किया गया था. रात्रिभोज में तमिलनाडु के चुनिंदा पारंपरिक व्यंजनों समेत शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजन परोसे गए.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब छह घंटे बातचीत हुई.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता शनिवार को शिखर वार्ता के समापन के बाद कुछ निर्देश जारी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले साल चीन के वुहान में भी पहली शिखर वार्ता के बाद ऐसा ही किया था.

दोनों पक्षों के अधिकारियों ने कहा कि मोदी-शी शिखर वार्ता में कई विवादास्पद मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेदों के बावजूद आगे बढ़ने और विकास के नए मार्ग तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

18:33 October 11

राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पीएम मोदी और जिनपिंग

मोदी और शी की मदद के लिए उनके साथ एक-एक अनुवादक भी थे. दोनों 'पंच रथ' परिसर में करीब 15 मिनट बैठे और उन्होंने नारियल पानी पीते हुए गहन वार्ता की. इस बैठक की तस्वीरों में दो उभरती अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच गर्मजोशी और तालमेल दिखा.

दोनों नेता 'पंच रथ' से पल्लव वंश की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक 'शोर मंदिर' गए जिसमें की गई रोशनी देखते ही बन रही थी. वहां कुछ समय बिताने के बाद मोदी और शी के साथ दोनों पक्षों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल भी वहां आ गए. इसके बाद सभी ने कलाक्षेत्र सोसाइटी की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया.
 

18:33 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मोदी सूर्यास्त के दौरान सूरज की मध्यम रोशनी में चीनी नेता को स्मारकों की ऐतिहासिक महत्ता बताते दिख रहे हैं. सफेद कमीज और काली पतलून पहने शी चीन के फुजियांग प्रांत के साथ ऐतिहासिक रूप से जुड़े इस तटीय शहर के विरासत स्थल में प्रसिद्ध गुफाओं एवं पत्थर की मूर्तियों में काफी रुचि दिखाते दिखे.

18:33 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

18:33 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

18:02 October 11

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

18:02 October 11

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:50 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:49 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:28 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:14 October 11

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की भेंट

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की भेंट

तमिलनाडु की पारपंरिक वेशभूषा 'वेष्टि' (धोती), सफेद कमीज और अंगवस्त्रम पहने मोदी ने अच्छे मेजबान की भूमिका निभाते हुए शी को इस प्राचीन शहर की विश्व प्रसिद्ध धरोहरों 'अर्जुन तपस्या स्मारक', 'नवनीत पिंड' (कृष्णाज बटरबॉल), 'पंच रथ' और 'शोर मंदिर' के दर्शन कराए.

16:59 October 11

तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान में मामल्लापुरम पहुंचे पीएम मोदी

तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान में मामल्लापुरम पहुंचे पीएम मोदी

16:57 October 11

मामल्लापुरम पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग

jinping in chennai
मामल्लापुरम पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग

16:46 October 11

चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

modi in chennai
चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

16:31 October 11

चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए शी जिनपिंग

चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए शी जिनपिंग

16:31 October 11

मोदी-जिनपिंग के स्वागत में तस्वीरें लेकर खड़े हैं चेन्नई के लोग

मोदी-जिनपिंग के स्वागत में तस्वीरें लेकर खड़े हैं चेन्नई के लोग

15:58 October 11

पीएम मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया

jinping in chennai
जिनपिंग के चेन्नई पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उससे पूर्व जिनपिंग एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी ग्रैंड चोला होटल गए. होटल में राष्ट्रपति शी कुछ समय के लिए आराम करेंगे.

शाम करीब पांच बजे मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शी जिनपिंग की यह पहली यात्रा है. इससे पूर्व वे मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में भारत आए थे.

चेन्नई पहुंचने पर शी जिनपिंग का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: चेन्नई पहुंचे शी जिनपिंग, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

शी के 'एयर चाइना बोइंग 747' विमान से भारत पहुंचने के कुछ ही देर बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति शी चिनफिंग, आपका भारत में स्वागत है.' शी के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी, चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो सदस्य डिंग शुएशियांग और स्टेट काउंसलर यांग जिएची समेत 90 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंचा.

15:47 October 11

मामल्लापुरम LIVE

jinping in chennai
चेन्नई पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बहुप्रतीक्षित वार्ता 12 अक्टूबर को होगी. इससे पहले आज राष्ट्रपति जिनपिंग चेन्नई पहुंचे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और अन्य अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर जिनपिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी और जिनपिंग मामल्लापुरम के तीन ऐतिहासिक जगहों का दौरा करेंगे. इन जगहों में अर्जुन की तपस्थली, पांच रथ और शोर मंदिर शामिल हैं. इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

पीएम मोदी और जिनपिंग के कार्यक्रम पर एक नजर

  • चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  शाम करीब 5 बजे मिलेंगे.
  • शोर मंदिर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी साक्षी बनेंगे.
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए पीएम मोदी एक निजी भोज की मेजबानी भी करेंगे.
  • भोज के अंतिम चरण में कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना.
  • 12 अक्टूबर को एक पांच सितारा रिसॉर्ट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी अनौपचारिक वार्ता.
  • अनौपचारिक बैठक के बाद पीएम मोदी और जिनपिंग एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे.
  • चीन लौटने से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग 12 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे.

23:39 October 11

पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को दिए दो उपहार, अन्नम लैंप और तंजावुर पेंटिंग

modi gifted xi jinping
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को दिए दो उपहार

मोदी और शी शनिवार सुबह आमने-सामने की बातचीत करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. इसके बाद दोनों पक्ष शिखर वार्ता के परिणाम पर अलग-अलग बयान जारी करेंगे. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, 'दोनों पक्ष जानते हैं कि इन संबंधों पर काफी कुछ टिका है और यह इस बात से पता चलता है कि शिखर वार्ता के स्थगित होने को लेकर हालिया सप्ताह में लगाई गई अटकलों के बावजूद यह वार्ता पूर्व निर्धारित समय पर ही हुई.'

भारत में चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि अनौपचारिक शिखर वार्ता से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर दिशानिर्देशक सिद्धांत समेत नयी आम-सहमतियां उभर सकती हैं.
दोनों पक्षों के अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेता व्यापार संबंधों के विस्तार के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि करीब 3500 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाये रखने, दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर ध्यान दिया जा सकता है.

दोनों नेताओं की पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता अप्रैल 2018 में चीन के शहर वुहान में हुई थी. इससे कुछ महीने पहले ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच डोकलाम में गतिरोध की स्थिति रही थी.

सामरिक मामलों के विशेषज्ञ अशोक कंठ के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को शिखर वार्ता में विवादास्पद मुद्दों से आगे बढ़ने तथा कश्मीर मामले से दोनों देशों के संबंधों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ने देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

(पीटीआई इनपुट)

23:37 October 11

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने की भोज की मेजबानी, निरामिष व्यंजन का इंतजाम

modi hosted dinner
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने की भोज की मेजबानी

पीएम मोदी ने 'शोर मंदिर' परिसर में एक निजी रात्रिभोज में शी की मेजबानी की. मंदिर को रोशनी और फूलों से सजाया गया था. दोनों पक्षों से आठ-आठ प्रतिनिधियों को भी इस भोज के लिए आमंत्रित किया गया था. रात्रिभोज में तमिलनाडु के चुनिंदा पारंपरिक व्यंजनों समेत शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजन परोसे गए.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब छह घंटे बातचीत हुई.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता शनिवार को शिखर वार्ता के समापन के बाद कुछ निर्देश जारी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले साल चीन के वुहान में भी पहली शिखर वार्ता के बाद ऐसा ही किया था.

दोनों पक्षों के अधिकारियों ने कहा कि मोदी-शी शिखर वार्ता में कई विवादास्पद मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेदों के बावजूद आगे बढ़ने और विकास के नए मार्ग तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

18:33 October 11

राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पीएम मोदी और जिनपिंग

मोदी और शी की मदद के लिए उनके साथ एक-एक अनुवादक भी थे. दोनों 'पंच रथ' परिसर में करीब 15 मिनट बैठे और उन्होंने नारियल पानी पीते हुए गहन वार्ता की. इस बैठक की तस्वीरों में दो उभरती अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच गर्मजोशी और तालमेल दिखा.

दोनों नेता 'पंच रथ' से पल्लव वंश की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक 'शोर मंदिर' गए जिसमें की गई रोशनी देखते ही बन रही थी. वहां कुछ समय बिताने के बाद मोदी और शी के साथ दोनों पक्षों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल भी वहां आ गए. इसके बाद सभी ने कलाक्षेत्र सोसाइटी की सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया.
 

18:33 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मोदी सूर्यास्त के दौरान सूरज की मध्यम रोशनी में चीनी नेता को स्मारकों की ऐतिहासिक महत्ता बताते दिख रहे हैं. सफेद कमीज और काली पतलून पहने शी चीन के फुजियांग प्रांत के साथ ऐतिहासिक रूप से जुड़े इस तटीय शहर के विरासत स्थल में प्रसिद्ध गुफाओं एवं पत्थर की मूर्तियों में काफी रुचि दिखाते दिखे.

18:33 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

18:33 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

18:02 October 11

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

18:02 October 11

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:50 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:49 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:28 October 11

मामल्लापुरम की ऐतिहासिक जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

मामल्लापुरम की जगहों पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग का दौरा

17:14 October 11

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की भेंट

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की भेंट

तमिलनाडु की पारपंरिक वेशभूषा 'वेष्टि' (धोती), सफेद कमीज और अंगवस्त्रम पहने मोदी ने अच्छे मेजबान की भूमिका निभाते हुए शी को इस प्राचीन शहर की विश्व प्रसिद्ध धरोहरों 'अर्जुन तपस्या स्मारक', 'नवनीत पिंड' (कृष्णाज बटरबॉल), 'पंच रथ' और 'शोर मंदिर' के दर्शन कराए.

16:59 October 11

तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान में मामल्लापुरम पहुंचे पीएम मोदी

तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान में मामल्लापुरम पहुंचे पीएम मोदी

16:57 October 11

मामल्लापुरम पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग

jinping in chennai
मामल्लापुरम पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग

16:46 October 11

चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

modi in chennai
चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

16:31 October 11

चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए शी जिनपिंग

चेन्नई से मामल्लापुरम के लिए रवाना हुए शी जिनपिंग

16:31 October 11

मोदी-जिनपिंग के स्वागत में तस्वीरें लेकर खड़े हैं चेन्नई के लोग

मोदी-जिनपिंग के स्वागत में तस्वीरें लेकर खड़े हैं चेन्नई के लोग

15:58 October 11

पीएम मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया

jinping in chennai
जिनपिंग के चेन्नई पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उससे पूर्व जिनपिंग एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी ग्रैंड चोला होटल गए. होटल में राष्ट्रपति शी कुछ समय के लिए आराम करेंगे.

शाम करीब पांच बजे मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शी जिनपिंग की यह पहली यात्रा है. इससे पूर्व वे मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में भारत आए थे.

चेन्नई पहुंचने पर शी जिनपिंग का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: चेन्नई पहुंचे शी जिनपिंग, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

शी के 'एयर चाइना बोइंग 747' विमान से भारत पहुंचने के कुछ ही देर बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति शी चिनफिंग, आपका भारत में स्वागत है.' शी के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी, चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो सदस्य डिंग शुएशियांग और स्टेट काउंसलर यांग जिएची समेत 90 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत पहुंचा.

15:47 October 11

मामल्लापुरम LIVE

jinping in chennai
चेन्नई पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बहुप्रतीक्षित वार्ता 12 अक्टूबर को होगी. इससे पहले आज राष्ट्रपति जिनपिंग चेन्नई पहुंचे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और अन्य अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर जिनपिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी और जिनपिंग मामल्लापुरम के तीन ऐतिहासिक जगहों का दौरा करेंगे. इन जगहों में अर्जुन की तपस्थली, पांच रथ और शोर मंदिर शामिल हैं. इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

पीएम मोदी और जिनपिंग के कार्यक्रम पर एक नजर

  • चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  शाम करीब 5 बजे मिलेंगे.
  • शोर मंदिर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी साक्षी बनेंगे.
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए पीएम मोदी एक निजी भोज की मेजबानी भी करेंगे.
  • भोज के अंतिम चरण में कई वरिष्ठ अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना.
  • 12 अक्टूबर को एक पांच सितारा रिसॉर्ट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी अनौपचारिक वार्ता.
  • अनौपचारिक बैठक के बाद पीएम मोदी और जिनपिंग एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे.
  • चीन लौटने से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग 12 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 12, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.