ETV Bharat / bharat

राजा मानसिंह हत्याकांड : डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास - 11 policemen including dsp for life imprisonment

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला न्यायालय कोर्ट ने बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को सजा सुनाई. जिला न्यायालय कोर्ट ने डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है.

life imprisonment to dsp and 10 police men
राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:44 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला न्यायालय कोर्ट ने बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को सजा का एलान किया. जिला न्यायालय कोर्ट ने डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. राजा मानसिंह हत्याकांड के दोषियों को 35 साल बाद सजा का एलान हुआ. इस दौरान जिला न्यायालय कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 21 फरवरी 1985 को राजा मान सिंह समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी.

राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

क्या था मामला?
21 फरवरी 1985 को राजस्थान में चुनाव प्रचार हो रहा था. डीग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राजा मानसिंह अपनी जोंगा जीप से चुनाव प्रचार के लिए लाल कुंडा चुनाव कार्यालय पहुंचे. इस बीच पुलिस ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें राजा मानसिंह और उनके साथी सुमेर सिंह और हरि सिंह की मौत हो गई थी.

राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह सिरोही ने 23 फरवरी को राजा मानसिंह और दो अन्य लोगों की हत्या मामले में रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें तत्कालीन सीओ कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह और कई पुलिसकर्मी आरोपी थे. हत्या के मामले में जयपुर की सीबीआई की विशेष अदालत में मुकदमा चला. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा 1990 में मथुरा न्यायालय स्थानांतरण कर दिया गया.

20 फरवरी 1985 को राजा मानसिंह के खिलाफ राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का हेलिकॉप्टर मंच तोड़ने की एफआईआर डींग थाने में दर्ज हुई थी. राजा मानसिंह हत्याकांड में सीबीआई द्वारा कुल 18 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. इसमें 3 अभियुक्त कॉन्स्टेबल गनेकराम, कॉन्स्टेबल कुलदीप और सीताराम की मौत हो चुकी है, जबकि तत्कालीन सीओ गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह को जिला न्यायालय कोर्ट ने बरी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: 35 साल पुराने केस राजा मान सिंह हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला न्यायालय कोर्ट ने बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को सजा का एलान किया. जिला न्यायालय कोर्ट ने डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. राजा मानसिंह हत्याकांड के दोषियों को 35 साल बाद सजा का एलान हुआ. इस दौरान जिला न्यायालय कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 21 फरवरी 1985 को राजा मान सिंह समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी.

राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

क्या था मामला?
21 फरवरी 1985 को राजस्थान में चुनाव प्रचार हो रहा था. डीग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राजा मानसिंह अपनी जोंगा जीप से चुनाव प्रचार के लिए लाल कुंडा चुनाव कार्यालय पहुंचे. इस बीच पुलिस ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें राजा मानसिंह और उनके साथी सुमेर सिंह और हरि सिंह की मौत हो गई थी.

राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह सिरोही ने 23 फरवरी को राजा मानसिंह और दो अन्य लोगों की हत्या मामले में रिपोर्ट लिखवाई, जिसमें तत्कालीन सीओ कान सिंह भाटी, एसएचओ वीरेंद्र सिंह और कई पुलिसकर्मी आरोपी थे. हत्या के मामले में जयपुर की सीबीआई की विशेष अदालत में मुकदमा चला. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा 1990 में मथुरा न्यायालय स्थानांतरण कर दिया गया.

20 फरवरी 1985 को राजा मानसिंह के खिलाफ राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का हेलिकॉप्टर मंच तोड़ने की एफआईआर डींग थाने में दर्ज हुई थी. राजा मानसिंह हत्याकांड में सीबीआई द्वारा कुल 18 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. इसमें 3 अभियुक्त कॉन्स्टेबल गनेकराम, कॉन्स्टेबल कुलदीप और सीताराम की मौत हो चुकी है, जबकि तत्कालीन सीओ गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह को जिला न्यायालय कोर्ट ने बरी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: 35 साल पुराने केस राजा मान सिंह हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.