बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी गठबंधन की सरकार बचाने में नाकामयाब रहें, लेकिन वे अपने पुत्र निखिल कुमारस्वामी के राजनीतिक भविष्य को लेकर सजग हैं. इस बार के उपचुनाव में वे उन्हें कृष्णराजापेट से चुनावी मैदान में खड़ा करना चाहते हैं. जेडीएस के नेता मैसूर में अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल के लोकसभा चुनावों में, उनके बेटे निखिल मांड्या से चुनाव हरा गए थे.
कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नारायण गौड़ा को पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने अयोग्य ठहराया था और अब कांग्रेस और जेडीएस उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
कृष्णाराजपेट निर्वाचन क्षेत्र जेडीएस की पकड़ में था क्योंकि गौड़ा यहां से जीते थे.
पढ़ें-कुमार नहीं रहे कर्नाटक के 'स्वामी,' बीजेपी ने खारिज किए ममता समेत विपक्ष के आरोप
लेकिन जैसे ही उन्हें अयोग्य घोषित किया गया, कुछ जेडीएस कार्यकर्ताओं और एचडी कुमारस्वामी ने खुद उप-चुनाव लड़ने के लिए अपने बेटे के लिए रास्ता तैयार करने लगे.
इस बीच, पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 3 अगस्त को केआर पेट में यशस्विनी कम्युनिटी हॉल में एक बैठक आयोजित करने का फैसला किया है.
बैठक का मुख्य एजेंडा उम्मीदवार का निर्णय करना और उसे अंतिम रूप देना है.