नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए जेईई-मेन्स परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी, जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी.
निशंक ने कहा, 'जेईई-मेन्स परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी, जबकि जेईई-एडवांस की परीक्षाएं अगस्त में होगी . नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी.
उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएस) की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले एकेडमिक सत्र के सिलेबस को कम करने का फैसला किया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना से मुकाबले के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी.
आपको बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से ऑनलाइन संवाद में परीक्षाओं की तारीखों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की.
जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ काफिले पर हमला, दो सुरक्षकर्मी समेत छह लोग घायल