ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्रालय की हिदायत- अगले 15 दिन रहें सावधान, स्कूल-कॉलेज, मॉल 31 मार्च तक बंद - कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिदायत दी है कि अगले 15 दिनों तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. मंत्रालय ने देश के सभी स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पूल और मॉल को 31 मार्च तक बंद करने को कहा है. इसके अलावा सरकार ने नया हेल्पलाइन नंबर 1075 भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना के चार नए मामले ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और केरल से सामने आए हैं. भारत में अब तक कुल 114 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 13 ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है. इसके अलावा 5200 लोगों को निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार की शाम मीडिया को यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने कहा कि 31 मार्च तक देश के सभी स्वीमिंग पूल, मॉल और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के लिए कहा गया है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति, सार्वजनिक परिवहन का कम उपयोग, लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखना जैसे उपायों पर ध्यान देना चाहिए.

लव अग्रवाल का बयान.

नया हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वारस के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की जानकारी या मदद के लिए नए नंबर- 1075 पर संपर्क किया जा सकता है. मंत्रालय द्वारा पहले जारी किया नंबर- 01123978046 भी प्रभावी रहेगा.

कोरोना वायरस : मालदीव में परीक्षण केंद्र स्थापित करेगी भारतीय सेना

अग्रवाल ने कहा कि ईरान से 53 लोगों का चौथा बैच आज भारत आ चुका है. उन्हें जैसलमेर में सेना की सुविधा में अलग रखा गया है.

लव अग्रवाल का बयान.

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों को 18 मार्च 2020 से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इस पर फिर से समीक्षा की जाएगी.

etvbharta
शाम चार बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े.

नई दिल्ली : देश में कोरोना के चार नए मामले ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और केरल से सामने आए हैं. भारत में अब तक कुल 114 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 13 ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है. इसके अलावा 5200 लोगों को निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार की शाम मीडिया को यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने कहा कि 31 मार्च तक देश के सभी स्वीमिंग पूल, मॉल और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के लिए कहा गया है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति, सार्वजनिक परिवहन का कम उपयोग, लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखना जैसे उपायों पर ध्यान देना चाहिए.

लव अग्रवाल का बयान.

नया हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वारस के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की जानकारी या मदद के लिए नए नंबर- 1075 पर संपर्क किया जा सकता है. मंत्रालय द्वारा पहले जारी किया नंबर- 01123978046 भी प्रभावी रहेगा.

कोरोना वायरस : मालदीव में परीक्षण केंद्र स्थापित करेगी भारतीय सेना

अग्रवाल ने कहा कि ईरान से 53 लोगों का चौथा बैच आज भारत आ चुका है. उन्हें जैसलमेर में सेना की सुविधा में अलग रखा गया है.

लव अग्रवाल का बयान.

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों को 18 मार्च 2020 से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इस पर फिर से समीक्षा की जाएगी.

etvbharta
शाम चार बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े.
Last Updated : Mar 16, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.