नई दिल्ली : दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हैं. घटना करीब रात 12 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है.
बता दें, दिल्ली के किराड़ी इलाके के इन्द्र इंक्लेव में एक चार मंजिला मकान के निचले हिस्से में बने गोदाम में बीती रात भयानक आग लग गई. आग की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा लोग आ गए.
फायर ब्रिगेड के अनुसार इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं सभी घायलों को संजय गांधी और पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
फायर अधिकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोगों में से तीन लोगों की जली हुई बॉडी पहले निकाल ली गई थी, बाकी नौ लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. यहां बाद में छह और लोगों की मौत हो गई.
आपको बता दें, घायलों को संजय गांधी और पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
फायर कर्मचारियों के अनुसार, घायलों का इलाज जारी है लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मौके से मिली जानकारी के अनुसार चार मंजिला इस बिल्डिंग के निचले हिस्से में गोदाम है. जहां सबसे पहले आग लगी और बाद में हिट की वजह से एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. मरने वाले और घायल सभी ऊपरी मंजिल पर अपने घरों में सो रहे थे. उन्हें भागने का भी मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें : मुंबई में रिहायशी इमारत में भीषण आग, कई के फंसे होने की आशंका