श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन आतंकी मारे गए. सेना के भी तीन जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का एक टॉप कमांडर भी शामिल है. वह आईईडी एक्सपर्ट था.
घटना की जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर से निर्देश ले रहे थे. इससे पहले कुछ मौकों पर वे बच निकले थे. एक बार इन आतंकियों ने भागने के दौरान एमओ4 अमेरिकी राइफल भी छोड़ दी थी.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि कुलगाम में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के नागरिक 'वालिद' के रूप में हुई है. वह पिछले डेढ़ साल से यहां सक्रिय था और सबसे वांछित आतंकवादी था.
बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने नगनाद इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.