ETV Bharat / bharat

देश में 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 11:03 PM IST

corona virus
कोरोना वायरस

14:13 September 18

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

corona virus
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

13:47 September 18

महाराष्ट्र में 434 और पुलिसकर्मी संक्रमित

corona
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र पुलिस के 434 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 20,801 हो गई है, जिसमें 3,883 सक्रिय मामले हैं. 16,706 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 212 की मौत हो गई है.

11:29 September 18

राजस्थान में 810 नए मामले 

राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 810 नए मामले आए हैं. इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,283 हो गया है. 18,282 एक्टिव केस हैं और कुल 1,301 लोगों की मौत हो गई है.

09:04 September 18

5,000 से कम एक्टिव केस

active cases
5,000 से कम एक्टिव केस

कोरोना वायरस के 60% सक्रिय मामले शीर्ष पांच राज्यों में हैं. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

09:02 September 18

एक दिन में हुए 10 लाख से ज्यादा टेस्ट

corona testing
कोरोना जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (18 सितंबर) में 10,06,615 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 18 सितंबर तक देशभर में कुल 6,15,72,343 लोगों की जांच की गई.

06:08 September 18

भारत में कोरोना लाइव

corona
राज्यवर कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतें हुई है. 

इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,14,678 हो चुके हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,17,754 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84,372 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 11,45,840
आंध्रप्रदेश 6,01,462
तमिलनाडु 5,25,420
कर्नाटक 4,94,356
उत्तर प्रदेश 3,36,294

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 31,351
तमिलनाडु 8,618
कर्नाटक 7,629
आंध्रप्रदेश 5,177
दिल्ली 4,877

14:13 September 18

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

corona virus
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

13:47 September 18

महाराष्ट्र में 434 और पुलिसकर्मी संक्रमित

corona
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र पुलिस के 434 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 20,801 हो गई है, जिसमें 3,883 सक्रिय मामले हैं. 16,706 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 212 की मौत हो गई है.

11:29 September 18

राजस्थान में 810 नए मामले 

राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 810 नए मामले आए हैं. इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,283 हो गया है. 18,282 एक्टिव केस हैं और कुल 1,301 लोगों की मौत हो गई है.

09:04 September 18

5,000 से कम एक्टिव केस

active cases
5,000 से कम एक्टिव केस

कोरोना वायरस के 60% सक्रिय मामले शीर्ष पांच राज्यों में हैं. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

09:02 September 18

एक दिन में हुए 10 लाख से ज्यादा टेस्ट

corona testing
कोरोना जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (18 सितंबर) में 10,06,615 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 18 सितंबर तक देशभर में कुल 6,15,72,343 लोगों की जांच की गई.

06:08 September 18

भारत में कोरोना लाइव

corona
राज्यवर कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतें हुई है. 

इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,14,678 हो चुके हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,17,754 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84,372 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 11,45,840
आंध्रप्रदेश 6,01,462
तमिलनाडु 5,25,420
कर्नाटक 4,94,356
उत्तर प्रदेश 3,36,294

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 31,351
तमिलनाडु 8,618
कर्नाटक 7,629
आंध्रप्रदेश 5,177
दिल्ली 4,877
Last Updated : Sep 18, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.