नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद देर शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम पिछले 106 दिनों से जेल में थे. जेल से रिहाई के बाद चिदंबरम ने सबसे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
चिदंबरम ने रिहाई के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं कि अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मैं बाहर आ गया हूं और 106 दिन बाद आजादी से हवा में सांस ले रहा हूं.'
ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल से रिहा हुए चिदंबरम, सोनिया से की मुलाकात
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और संसद की कार्यवाही में भी शामिल होंगे.