श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट म होने से सेना के दो जवान घायल हो गए. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि घायल जवानों की पहचान सिपाही एस मिंजुर रहमान और सिपाही उपाध्याय प्रसाद राजिंदर के रूप में हुई है.
घायल होने वाले दोनों जवान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे.
सूत्रों के अनुसार, मिंजुर रहमान को उधमपुर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उपाध्याय प्रसाद राजिंदर को राजौरी के सेना अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब जवान इलाके में गश्त कर रहे थे तभी सुरंग में विस्फोट हो गया.
पढ़ें - जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, एक आतंकी ढेर
बता दें कि इससे पहले, पाकिस्तान ने 19 जून को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक युद्धविराम का उल्लंघन किया.
इसके अलावा शुक्रवार को भी पाकिस्तान पुंछ जिले में नागरिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी.