ETV Bharat / bharat

किसानों के लिए मृत्युदंड जैसा है नया कृषि कानून, देश में मर चुका लोकतंत्र : राहुल - कृषि विधेयकों को लेकर राहुल गांधी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद संसद से पारित हुए तीन कृषि विधेयक अब कानून की शक्ल अख्तियार करेंगे. हालांकि, इन कानूनों पर विपक्षी दलों और किसानों का विरोध भी विगत एक सप्ताह से जारी है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन कानूनों पर तीखी टिप्पणी की है. राहुल ने भारत में लोकतंत्र पर भी सवाल खड़े किए हैं.

rahul
कृषि विधेयकों पर राहुल गांधी का ट्वीट
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली : कृषि विधेयकों को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि संसद से पारित किए गए कृषि विधेयक का कानून बनना हमारे किसानों के लिए मौत की सजा है.

राहुल ने एक खबर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि किसानों की आवाज को संसद और इसके बाहर भी कुचल दी जाती है.

rahul
कृषि विधेयकों पर राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने देश के लोकतंत्र पर तीखी टिप्पणी करते हुए अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर की शीर्षक के हवाले से लिखा, 'यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है.'

इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन कानूनों को किसानों के हितों के खिलाफ बताया था. उन्होंने कहा था कि

गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में बीते 20 सितंबर को राज्य सभा से कृषि विधेयक पारित किए गए थे. इन कानूनों को पारित कराने के दौरान सदन में भारी हंगामा भी हुआ था. बाद में सभापति वेंकैया नायडू ने सख्त कार्रवाई करते हुए आठ सांसदों को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कृषि बिल पर वोटिंग के दौरान हंगामा करने वाले आठ सांसद निलंबित

इससे पहले केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी इन कानूनों के विरोध में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

हालांकि, सरकार की ओर से इन कानूनों को किसानों के लिए वरदान बताया जा रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसानों के हितों का संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार का कहना है कि देश में 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें अपनी कम मात्रा की उपज को बाजारों में ले जाने और उसका अच्छा मूल्य प्राप्त करने में कठिनाई होती है. सरकार का कहना है कि प्रावधान में बदलाव के बाद किसानों को कई बंधनों से आजादी मिलेगी.

नई दिल्ली : कृषि विधेयकों को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि संसद से पारित किए गए कृषि विधेयक का कानून बनना हमारे किसानों के लिए मौत की सजा है.

राहुल ने एक खबर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि किसानों की आवाज को संसद और इसके बाहर भी कुचल दी जाती है.

rahul
कृषि विधेयकों पर राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने देश के लोकतंत्र पर तीखी टिप्पणी करते हुए अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर की शीर्षक के हवाले से लिखा, 'यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है.'

इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन कानूनों को किसानों के हितों के खिलाफ बताया था. उन्होंने कहा था कि

गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में बीते 20 सितंबर को राज्य सभा से कृषि विधेयक पारित किए गए थे. इन कानूनों को पारित कराने के दौरान सदन में भारी हंगामा भी हुआ था. बाद में सभापति वेंकैया नायडू ने सख्त कार्रवाई करते हुए आठ सांसदों को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कृषि बिल पर वोटिंग के दौरान हंगामा करने वाले आठ सांसद निलंबित

इससे पहले केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी इन कानूनों के विरोध में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

हालांकि, सरकार की ओर से इन कानूनों को किसानों के लिए वरदान बताया जा रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसानों के हितों का संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार का कहना है कि देश में 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें अपनी कम मात्रा की उपज को बाजारों में ले जाने और उसका अच्छा मूल्य प्राप्त करने में कठिनाई होती है. सरकार का कहना है कि प्रावधान में बदलाव के बाद किसानों को कई बंधनों से आजादी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.