अलवर. राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अपने घर में रखे डॉक्यूमेंट व कमरे की अलमारी का डर सता रहा है. पति ने जब अंजू से फोन पर बात की तो उसने कहा कि मेरे डॉक्यूमेंट किसी को मत देना व मेरी अलमारी को हाथ लगाने मत देना. ऐसे में साफ है कि उसकी अलमारी से पुलिस व एजेंसी को कुछ जानकारी मिल सकती है. उसमें जरूरी दस्तावेज पर चीजें मिल सकती है. पति ने पूछा पाकिस्तान में शादी कर ली क्या व लौट कर कब आएगी तो उसने एक भी बात का जवाब नहीं दिया. अंजू पति के सवालों पर चुप रही.
पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर के बाद अलवर की अंजू पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. सीमा हैदर पब्जी गेम के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से मिली. दोनों के बीच बात हुई व नेपाल में दोनों ने मुलाकात की. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आई और उसके बाद सीमा अपने बच्चों के साथ सीमा पार करके ग्रेटर नोएडा पहुंची. देश की एजेंसियां सीमा से बातचीत कर रही हैं. कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. सीमा के बाद अब राजस्थान की अंजू पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. चार दिन पहले अंजू अपने पति को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली. उसने कहा कि वो घूमने जा रही है और उसके बाद अंजू पाकिस्तान पहुंच गई. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले नसरुल्ला नाम के युवक से अंजू की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और उसके बाद वो दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों घंटे बात करने लगे तो नसरुल्लाह से मिलने के लिए अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान पहुंच गई. रविवार को परिजनों को इसके बारे में पता चला तो हक्के बक्के रह गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है. इसी दौरान अंजू के पति अरविंद ने उससे फोन पर बात की.
पति ने पूछा पाकिस्तान में शादी कर ली क्या - इस दौरान अंजू ने कहा कि मेरे डॉक्यूमेंट किसी को मत देना व मेरी अलमारी को छूने मत देना. कोई पूछे तो कहना कि डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर गई हूं. मीडिया में चल रही खबरों को लगातार अंजू देख रही है. इसलिए उसे पल-पल की जानकारी मिल रही है. उसने कहा कि मीडिया को तो मुद्दा चाहिए. वो मामले को बढ़ा चढ़ा रहे हैं. उसने कहा कि वो मीडिया से बात कर रही है. सभी के संपर्क में है. वह यहां नहीं है, इसलिए पुलिस और मीडिया आप लोगों से बात कर रहे हैं. इस दौरान पति ने पूछा कि वो लौट कर कब आएगी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. साथ ही पति ने कहा कि उसने पाकिस्तान में शादी कर ली है क्या तो इस सवाल पर भी अंजू चुप रही. उसने कहा कि वो बाद में बात करेगी. इस पूरी बातचीत के दौरान अंजू अपने डॉक्यूमेंट व अलमारी को लेकर ही चिंतित व परेशान नजर आई. ऐसे में साफ है कि उसकी अलमारी से पुलिस जांच एजेंसियों को कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.
पाकिस्तान जाने की लंबे समय से तैयारी - जिस तरह से अंजू पाकिस्तान गई है, उससे साफ है कि अंजू ने पाकिस्तान जाने की लंबे समय से तैयारी की थी. इसके लिए उसने योजना बनाई और वह लगातार पाकिस्तान में रहने वाले अपने दोस्त से संपर्क में थी. अंजू के भारत आने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. एक तरफ पाकिस्तान में पाकिस्तान की एजेंसियां लगातार अंजू से पूछताछ कर रही हैं. भारत में भी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अंजू के पति व परिजनों से पूछताछ कर रही हैं.
पढ़ें Social Media friendship : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान