अजमेर. जिले के पुष्कर क्षेत्र में बसेली गांव में एक पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर (ajmer former councilor shot dead) दी गई. गांव स्थित एक रिसोर्ट में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. घायलों को पुष्कर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख दोनों को जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. जेएलएन अस्पताल में एक घायल ने दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. पुष्कर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक पलटन बाजार निवासी पूर्व पार्षद सवाई सिंह की एक रिसॉर्ट (Murder in Pushkar resort) में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके सिर और सीने पर गोली लगी थी. उसके एक अन्य साथी को भी गोली लगी है जिसका इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है. बसेली में युवराज फोर्ट नाम के रिसोर्ट में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक अजमेर में वर्षों पहले हुए पत्रकार मदन सिंह हत्याकांड से इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक वारदात में तीन आरोपी शामिल थे जो घटना के बाद से फरार हैं.
पढ़ें. Firing in School: सरकारी स्कूल में घुसकर 7वीं कक्षा के छात्र को मारी गोली
पुष्कर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आदित्य ने बताया कि 2 मरीजों को अस्पताल लाया गया था जिसमें एक के सिर पर गोली लगी थी जबकि दूसरे के सीने में गोली मारी गई है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. बताया जा रहा है जिनमे से एक की मौत हो गई है.
सीओ छवि शर्मा ने बताया कि पुष्कर के बसेली गांव में दो जनों पर फायरिंग हुई है. इनमें एक के सिर पर और दूसरे के सीने पर गोली लगी. दोनों घायलों को पुष्कर के सरकारी अस्पताल से अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. आरोपी कौन थे और किस मकसद से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया गया इस मामले की जांच की जा रही है