ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला परिवार के साथ दुख बांटने गांव मूसा जाएंगे अभिनेता संजय दत्त

बॉलीवुड स्टार अभिनेता संजय दत्त पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों से मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि वे पंजाब पहुंच चुके हैं और जल्द ही गांव मूसा पहुंच सकते हैं.

Actor Sanjay Dutt will visit village Musa to share grief with Sidhu Moosewala family
सिद्धू मूसेवाला परिवार के साथ दुख बांटने गांव मूसा जाएंगे अभिनेता संजय दत्त
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 1:57 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक हत्या से जुड़े कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस समय न केवल मानसा बल्कि पंजाब के साथ-साथ पूरा देश और विदेशी प्रशंसक मूसेवाला के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस कठिन समय में सिद्धू के परिवार को उनके प्रशंसकों और सहयोगियों का समर्थन मिल रहा है.

इस बीच बॉलीवुड स्टार अभिनेता संजय दत्त के भी दिवंगत गायक के परिवार वालों से मिलने आज पंजाब पहुंचने की खबर है. कहा जा रहा है कि वे पंजाब पहुंच चुके हैं और जल्द ही गांव मूसा पहुंच सकते हैं. जब संजय दत्त को सिद्धू की हत्या की खबर मिली तो सभी की तरह वह भी हैरान रह गए और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया. संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर हैरान हूं, एक महान प्रतिभा बहुत जल्द चली गई. भगवान उनके परिवार और रिश्तेदारों को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे!

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले अमित शाह

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने एक गाने में अपनी तुलना संजय दत्त से की थी. सिद्धू का गाना 'संजू' सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने कहा था कि गाने में सिद्धू ने हथियार दिखाने और हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश की थी. इस आधार पर उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. ज्ञात हो कि रविवार 29 मई को जवाहर के गांव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने दो साथियों के साथ थार की गाड़ी में सवार थे. हमलावरों ने वाहन को घेर लिया और गोलियां चला दीं, जिसमें सिद्धू की मौत हो गई और हमलावर फरार हो गए.

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक हत्या से जुड़े कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस समय न केवल मानसा बल्कि पंजाब के साथ-साथ पूरा देश और विदेशी प्रशंसक मूसेवाला के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस कठिन समय में सिद्धू के परिवार को उनके प्रशंसकों और सहयोगियों का समर्थन मिल रहा है.

इस बीच बॉलीवुड स्टार अभिनेता संजय दत्त के भी दिवंगत गायक के परिवार वालों से मिलने आज पंजाब पहुंचने की खबर है. कहा जा रहा है कि वे पंजाब पहुंच चुके हैं और जल्द ही गांव मूसा पहुंच सकते हैं. जब संजय दत्त को सिद्धू की हत्या की खबर मिली तो सभी की तरह वह भी हैरान रह गए और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया. संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर हैरान हूं, एक महान प्रतिभा बहुत जल्द चली गई. भगवान उनके परिवार और रिश्तेदारों को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे!

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले अमित शाह

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने एक गाने में अपनी तुलना संजय दत्त से की थी. सिद्धू का गाना 'संजू' सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस ने कहा था कि गाने में सिद्धू ने हथियार दिखाने और हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश की थी. इस आधार पर उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. ज्ञात हो कि रविवार 29 मई को जवाहर के गांव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने दो साथियों के साथ थार की गाड़ी में सवार थे. हमलावरों ने वाहन को घेर लिया और गोलियां चला दीं, जिसमें सिद्धू की मौत हो गई और हमलावर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.