अंता (बारां). जिले के अंता इलाके में एक हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की को धर्म बहन बनाना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. इस मामले में लड़के ने अगस्त माह में ही लड़की से राखी बंधवाई थी. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने अब हत्या का धारा भी जोड़ दिया है. पहले जानलेवा हमले के मामले में जांच पड़ताल की जा रही थी. बीते तीन दिनों से उसका एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा था.
मृतक के भाई दिनेश का कहना है कि हरीश 10वीं में पढ़ता था, रक्षाबंधन के दिन उसकी क्लास में एक लड़की ने उसकी कलाई पर राखी बांध दी थी. उसने उस लड़की रक्षाबंधन के रिवाज के अनुसार ही कुछ गिफ्ट भी दे दिया था. इस गिफ्ट को देखते ही लड़की के भाई गलत समझा और वे नाराज हो गए थे. इसी के चलते उन्होंने बीते 14 सितंबर की रात 8:30 बजे के करीब जब हरीश खाना खाकर अपने दोस्त के साथ घर के बाहर टहल रहा था. तभी उस पर लड़की के भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि हमले के तुरंत बाद हम अपने भाई को अंता अस्पताल ले गए, जहां से कोटा रेफर कर दिया गया था. जबकि दूसरे लड़के को सामान्य चोट ही आई थी.
अंता थाने के एएसआई सूरजमल का कहना है कि लड़की साहिल की बहन थी, साथ ही उसके दोस्त फरहान व शाकिर भी इस घटना में शामिल थे. हालांकि पुलिस पहले इस मामले में मुकदमा धारा 307 के तहत ही दर्ज किया था, परंतु अब उसमें धारा 302 भी जोड़ दी गई है. दूसरी तरफ मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है.