ETV Bharat / bharat

Pakistani citizen reached jail: पाकिस्तान से आई रॉन्ग कॉल, शादी तक पहुंची, अब आई नई आफत - पाकिस्तानी नागरिक पहुंचा जेल

रॉन्ग नंबर के कारण आंध्र प्रदेश में रहने वाली एक महिला की दोस्ती पाकिस्तानी नागरिक से हुई. वह महिला से मिलने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गया और महिला से शादी भी कर ली. बाद में वह पकड़ा गया और जेल पहुंच गया.

Etv BharatPakistani citizen marries Andhra woman after entering India illegally, gets jailed
Etv Bharatअवैध रूप से भारत में प्रवेश कर पाकिस्तानी नागरिक ने की आंध्र की महिला से शादी, जेल जाने पर आई आफत
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 12:36 PM IST

नंद्याला: पाकिस्तान के एक नागरिक ने रॉन्ग नंबर के जरिए आंध्र प्रदेश की एक महिला से दोस्ती की. बाद में उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर महिला से शादी कर ली. अब जब वह जेल में पहुंच गया है तो महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि वह बच्चे के भरण-पोषण का बोझ उठाने में असमर्थ है.

नांद्याला जिले के गदिवेमु की रहने वाली शेख दौलतबी के पति की शादी के सात साल बाद मृत्यु हो गई. उसका पहले से एक बेटा है. अपने पति की मृत्यु के बाद दौलतबी अपने माता-पिता के पास चली गईं. 2010 में उसके फोन पर एक कॉल आई. इस प्रकार वह एक पाकिस्तानी नागरिक गुलजार खान के संपर्क में आई.

पंजाब प्रांत के रहने वाले गुलजार सऊदी अरब में पेंटर का काम करते थे. दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते हैं. दौलतबी से मिलने के लिए गुलजार खान सऊदी अरब से मुंबई के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ. वह सीधे गदिवेमू गया और 25 जनवरी 2011 को दौलतबी से सगाई कर ली. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा था.

नौ साल तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. गड़ीवेमुला में गुलजार को आधार कार्ड मिला. उसी के आधार पर उसने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को सऊदी अरब ले जाने के लिए वीजा लिया. वहां से उसका पाकिस्तान जाने का प्लान बना. 2019 में शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद निरीक्षण कर्मचारियों उसके दस्तावेजों की जांच की. तभी पाया कि गुलज़ार खान अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- 5 judges take oath in SC: सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जज हुए शामिल, CJI चंद्रचूड़ दिलाई शपथ

पांच बच्चों का पेट पालना मुश्किल: अपने पति के हवाई अड्डे पर चले जाने के बाद दौलतबी अपने पांच बच्चों के साथ अपने घर लौट आई. डिमेंशिया से पीड़ित अपनी बहन को भी उससे मदद करना पड़ा. वह पड़ोसियों के घर काम करके परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. बड़ा बेटा मुहम्मद इलियास मजदूरी करने जाता है, वहीं, बाकी दस साल से कम उम्र के बच्चे हैं. कोरोना के कारण गिरफ्तारी के छह महीने बाद गुलजार खान जेल से रिहा हुआ. वह एक साल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ है. 2022 में, उसे फिर से हैदराबाद की जेल में भेज दिया गया. अब वह अपने पति को छुड़ाने के लिए अधिकारियों और अदालतों के चक्कर लगा रही है.

नंद्याला: पाकिस्तान के एक नागरिक ने रॉन्ग नंबर के जरिए आंध्र प्रदेश की एक महिला से दोस्ती की. बाद में उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर महिला से शादी कर ली. अब जब वह जेल में पहुंच गया है तो महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि वह बच्चे के भरण-पोषण का बोझ उठाने में असमर्थ है.

नांद्याला जिले के गदिवेमु की रहने वाली शेख दौलतबी के पति की शादी के सात साल बाद मृत्यु हो गई. उसका पहले से एक बेटा है. अपने पति की मृत्यु के बाद दौलतबी अपने माता-पिता के पास चली गईं. 2010 में उसके फोन पर एक कॉल आई. इस प्रकार वह एक पाकिस्तानी नागरिक गुलजार खान के संपर्क में आई.

पंजाब प्रांत के रहने वाले गुलजार सऊदी अरब में पेंटर का काम करते थे. दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते हैं. दौलतबी से मिलने के लिए गुलजार खान सऊदी अरब से मुंबई के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ. वह सीधे गदिवेमू गया और 25 जनवरी 2011 को दौलतबी से सगाई कर ली. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा था.

नौ साल तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. गड़ीवेमुला में गुलजार को आधार कार्ड मिला. उसी के आधार पर उसने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को सऊदी अरब ले जाने के लिए वीजा लिया. वहां से उसका पाकिस्तान जाने का प्लान बना. 2019 में शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद निरीक्षण कर्मचारियों उसके दस्तावेजों की जांच की. तभी पाया कि गुलज़ार खान अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- 5 judges take oath in SC: सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जज हुए शामिल, CJI चंद्रचूड़ दिलाई शपथ

पांच बच्चों का पेट पालना मुश्किल: अपने पति के हवाई अड्डे पर चले जाने के बाद दौलतबी अपने पांच बच्चों के साथ अपने घर लौट आई. डिमेंशिया से पीड़ित अपनी बहन को भी उससे मदद करना पड़ा. वह पड़ोसियों के घर काम करके परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. बड़ा बेटा मुहम्मद इलियास मजदूरी करने जाता है, वहीं, बाकी दस साल से कम उम्र के बच्चे हैं. कोरोना के कारण गिरफ्तारी के छह महीने बाद गुलजार खान जेल से रिहा हुआ. वह एक साल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ है. 2022 में, उसे फिर से हैदराबाद की जेल में भेज दिया गया. अब वह अपने पति को छुड़ाने के लिए अधिकारियों और अदालतों के चक्कर लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.