बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में शनिवार को स्कॉर्पियो और इनोवा गाड़ी के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार लोग नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की धोरीमन्ना में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि मांगता गांव के पास इनोवा और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई है. स्कॉर्पियो बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी. मांगता गांव के पास एक बस को ओवरटेक करते समय सामने स्कॉर्पियो ने गुजरात की तरफ से ओर आ रही इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी. इनोवा में कुल 5 लोग सवार थे, जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हैं. स्कॉर्पियो में सवार 8 लोग भी हादसे में घायल हुए हैं. घायलों को बाड़मेर के जिला अस्पताल में ले जाया गया है.
पढ़ें. Baran Road Accident : हाईवे पर ट्रेलर पलटने से लगी आग, केबिन में फंसा ड्राइवर झुलसा
हनुमान बेनीवाल की रैली में जा रहे थे : एएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोग बजरी के मुद्दे को लेकर धोरीमन्ना में होने वाली सांसद हनुमान बेनीवाल की हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मांगता गांव के पास हादसा हो गया.
बेनीवाल ने जताया दुख : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए तमाम स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बेनीवाल ने युवाओं से वाहन तेज गति से नहीं चलाने और नशे से दूर रहने की अपील की है. हादसे की जानकारी मिलने पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार पुरोहित जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया के अनुसार 7 घायलों को बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया है, जिसमें एक के हालात गंभीर है.