महिलाओं का दंगल! प्रदेश के इस व्यायामशाला में लड़कियों को दी जाती है कुश्ती की ट्रेनिंग - ब्रजलाल उस्ताद जिमनैजियम में महिलाओं का दंगल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बाणगंगा स्थित श्री ब्रजलाल उस्ताद व्यायामशाला में कुश्ती के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया. यह इंदौर का एकमात्र ऐसा अखाड़ा है, जहां पर लड़कियों को कुश्ती की ट्रेनिंग दी जाती है, और इसी अखाड़े की इन लड़कियों ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश लेवल पर हुए एक कॉम्पिटिशन में अखाड़े का नाम रोशन किया था. यह लड़कियां अपनी मेहनत से सिल्वर और गोल्ड मेडल जीत रही है. वहीं इन लड़कियों और इनके पिता की इच्छा है कि, आने वाले दिनों में वह इंडिया टीम को भी रिप्रेजेंट करें और इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में भी भाग लें. (Women riot in Brajlal Ustad Gymnasium) (Wrestling in Indore)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST