उज्जैन में अपने ही विभाग को चूना लगा रहे थे निगम कर्मचारी, लोहे की जाली चुराते सीसीटीवी में कैद - उज्जैन नगर निगम के सफाई कर्मचारी बने चोर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल की नगरी को स्वच्छता में नंबर 1 का खिताब दिलाने में जुटे हुए निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता की कोशिशें निगम कर्मियों की वजह से ही नाकाम साबित हो रही है. यहां नगर निगम के कर्मचारी खुद अपने ही विभाग को चूना लगा रहे हैं. एक सीसीटीवी फुटेज में निगमकर्मी सफाई करने पहुंचते हैं और नालियों पर लगी लोहे की जालियों को चुराकर उन्हें ठेले पर रखना शुरू कर दिया. यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. हालांकि अभी सफाईकर्मी कौन है उनकी पहचान नहीं हो पाई है. निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने पहचान होने पर इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. (ujjain municipal corporation worker stole) (Ujjain cleaning workers become thief)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST