उज्जैन का अनोखा हेयर स्टाइलिस्ट, कैसे 28 कैंचियों को उंगलियों पर नचाकर काटता है बाल देखें VIDEO - इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 9, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

उज्जैन। शहर के इस अनोखे हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने स्पेशल हेयर कट की स्टाइल से अपने शहर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में हेयर सैलून संचालित करने वाले 26 साल के एक हेयर ड्रेसर ने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई और कमाल कर दिखाया है. आदित्य देवड़ा ने एक साथ 28 कैंची से हेयर कट कर अपना नाम 'INDIA BOOK OF RECORD' में दर्ज करवाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 22 कैंचियों का इस्तेमाल कर हेयर कट करने वाले ईरान के युवक ने के नाम था. आदित्य देवड़ा अपने पिता और भाई के साथ क्रिएशन वर्ल्ड द यूनिसेक्स सैलून हेयर कट के नाम से हेयर सैलून संचालित करता है. आदित्य ने ईरान के हेयर स्टाइलिस्ट को 22 कैंची से एक साथ हेयर कट करते सोशल मीडिया पर देखा था, जिसके बाद आदित्य ने भी इसकी प्रेक्टिस करनी शुरू कर दी. आदित्य चार साल तक लगातार 28 कैंची पकड़कर एक साथ बाल काटने का अभ्यास करता रहा. 2022 में परफेक्शन आने के बाद दोनों हाथों में एक साथ 28 कैंची लेकर बाल काटने का वीडियो बनाया और इसे 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नॉमिनेशन के लिए भेजा. इसके बाद अब आदित्य का नाम रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया. (Ujjain hair stylist famous) (Ujjain hair stylist Cut Hair With 28 Scissors)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.