Indore City Bus पुलिस ने सिखाया गुंड़े को सबक, जिस बस के ड्राइवर को दिखाया चाकू, उसी में लगवाया पोंछा - madhya pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सिटी बस चालक और कंडक्टर को चाकू से धमकाने वाले गुंडे को पुलिस ने उसी के अंदाज में सबक सिखाया है. बदमाश ने जिस हाथ में चाकू लेकर बस ड्राइवर और कंडक्टर को धमकाया था. उसी बस में बदमाश पोंछा लगवाकर साफ सफाई भी करवाई है. सवारी और चालक-परिचालक से माफी भी मांगवाई गई है. सिटी बस में हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बदमाश अंकित और अतुल खजराना मंदिर के पास सिटी बस में ड्राइवर और कंडक्टर से चाकू की नोक पर रंगदारी मांग रहे थे. इसी मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार शहर में उनका जुलूस भी निकाला.