गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू, घंटों लाइन में लगने पर मिल रहा पेयजल, हर दिन होती है लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। पूरे प्रदेश के साथ ही कटनी में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, पानी की बूंद-बूंद के लिए अब रहवासियों को संघर्ष करना पड़ रहा है. जिले में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अमृत जल योजना भी चलाई गई है, जहां 24 घंटे पानी देने का वादा किया गया था कि हर एक घर में नल लगाया जायेगा और किसी को पानी की समस्या नहीं होंगी. नल के नाम पर नगर पालिका निगम द्वारा करोड़ों रुपये की वसूली भी आमजन से की गई हैं, बड़ी-बड़ी पानी की टंकी का निर्माण भी कराया गया है लेकिन इसके बाद भी अब तक पानी नहीं आया. (people struggling for drinking water in katni) (water crisis in mp)