Vidisha Latest News: दो नाबालिग बच्चों को छोड़ पति ने की दूसरी शादी, महिला ने पति और परिवारजनों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - विदिशा पति ने की दूसरी शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। भोपाल के अयोध्या नगर से एक मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला बसंती मालवीय जो वर्तमान में अपने ससुराल वालों से परेशान होकर विदिशा की आज्ञा राम कॉलोनी में अपने दोनों नाबालिग बेटियों के साथ रह रही है. शनिवार को उसने सिविल लाइन थाने पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए अपने पति और उसके परिवारवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बसंती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर है. हमारी दो बेटियां हैं जिसपर मेरा पति ध्यान नहीं दे रहा. इतना ही नहीं साथ में जेठ और जेठानी फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस पीडिता को मामले की जांच करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. (Vidisha women complaint against husband) (Vidisha Husband Second Marriage)