विदिशा के अयोध्या बस्ती में गिरा कच्चा मकान, दो मासूम सहित 4 लोग दबे - विदिशा मकान ढहने से दो मासूम घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज के वार्ड क्रमांक 21 अयोध्या बस्ती से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक कच्चे मकान के गिरने से उसके अंदर से दो बच्चे निकलते दिखाई दे रहे हैं. इस कच्चे मकान में एक मजदूर परिवार रहता था. अचानक पूरा मकान धराशायी हो गया. जब यह मकान गिरा तो उस समय घर के अंदर चार मासूम बच्चे और 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित एक महिला थी. मोहल्ले के लोगों ने आकर घर के निचे दबे हुए बच्चों और बुजुर्ग को बाहर निकाला. पूरा मकान गिरने के बाद भी इसमें सभी को मामूली चोट आई है. समाज सेविका बिलकिस जहां ने घायल परिजनों को निजी वाहन से उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया है. vidisha kutcha house collapsed, vidisha kutcha house collapsed four injured, vidisha house collapsed two innocent injured