नवरात्रि के मौके पर भव्य तरीके से वृद्ध मां का आश्रम में हुआ स्वागत, बेटी ने मारपीट कर घर से बाहर निकाला था - विदिशा कलयुगी बेटी
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। हरि वृद्ध आश्रम में नवरात्रि के मौके पर एक पीड़ित वृद्ध माता का अनूठे तरीके से स्वागत किया गया. अपनी संतान से प्रताड़ित 70 साल की वृद्धा गेंदा बाई को आश्रम में भव्य तरीके से लाया गया. इस पीड़ित मां को उनकी अपनी बेटी ने थप्पड़ मारकर घर से निकाल दिया था. कलयुगी बेटी ने एक दिन पहले ही उनके सामने से खाने की थाली भी छीन ली थी. हरि वृद्ध आश्रम परिवार ने बेटी के क्रूर चांटे से पीड़ित, प्रताड़ित इस वृद्ध मां को दुर्गा मां का स्वरूप समझ कर उन्हें आश्रम में लाया. इस दौरान आश्रम संचालक वेद प्रकाश शर्मा और इंदिरा शर्मा ने अपने हाथों से उनके पैर धोए साथ ही पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया. vidisha hari vriddha ashram, vidisha old women welcome in unique style
Last Updated : Sep 29, 2022, 7:31 PM IST