वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस ने भारत को तोड़ने और बीजेपी ने जोड़ने का किया काम - mp urban body elections
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। नगरीय निकाय चुनाव के चलते जनप्रतिनिधियों का मंडला दौरे का कार्यक्रम जारी है. वहीं आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आज मंडला पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ नगरीय निकायों का दौरा किया और जन समर्थन की बात कही. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं की जब जेएनयू के अंदर भारत तोड़ो और टुकड़े-टुकड़े कर देने के नारे लगते हैं, तब राहुल गांधी उनके समर्थन में पहुंचते हैं. जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है तब वे और दिग्विजय सिंह इसका साक्ष्य मांगते हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब आर्टिकल 370 लगाकर देश की एकता अखंडता पर आक्रमण करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमे गर्व है की पीएम मोदी के कार्यकाल में 370,35(A) हटाने पर भारत एकता के सूत्र में बंधा हैं. कांग्रेस भारत तोड़ने का काम कर रही जबकि भाजपा भारत को जोड़ने का काम कर रही है. BJP state president targets Rahul Gandhi, BJP state president VD Sharma visits Mandla, VD Sharma told Congress worked to break India