दशकों पहले ही महाकाल मंदिर का हो जाना था जीर्णोद्धार, लेकिन ये सिर्फ कर सकती है भाजपा सरकार- प्रह्लाद पटेल - महाकाल लोक उज्जैन पर प्रह्लाद पटेल का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, महाकाल लोक में जो पहले चरण के जीर्णोद्धार का काम हुआ है यह दशकों पहले हो जाना था, लेकिन पुरानी सरकारों की इच्छा शक्ति कमजोर थी. जहां पर बरसों से इतना बड़ा कुम्भ आयोजित होता है, वहां का जीर्णोद्धार जरूरी था. भाजपा सरकार ने यह किया है और सबसे बड़ी बात यह है कि पहले चरण के उद्घाटन के लिए खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रह्लाद पटेल ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार को बधाइयां दी हैं.