Umaria: मनोकामना पूरी करने मां शारदा के भक्त ने शुरू की दंडवत यात्रा, मैहर तक करेंगे 95 किमी का सफर - उमरिया न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया के मानपुर के शिवकुमार गुप्ता शारदा मां की उपासना और मनोकामना पूर्ति हेतु एक अत्यंत कठिन यात्रा पर निकले हैं. शिवकुमार ने रविवार से यह दंडवत यात्रा शुरू की है. वे अपने घर से बेलनाकार दंड भरते सड़क मार्ग से मैहर जाएंगे. इस दौरान शिवकुमार मैहर तक पंहुचने के लिए तकरीबन 95 किमी की दंडयात्रा करेंगे. दंडयात्रा के दौरान शिवकुमार के परिजन और सैकड़ों की संख्या में मां शारदा के भक्त और स्थानीय लोग उनके साथ चल रहे हैं. Umaria news, Umaria Devotee Maa Sharda, Maihar Maa Sharda