Ujjain: महाकाल के अभिषेक के बाद रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, शमी के पेड़ का पूजन किया
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की विजय का त्योहार विजय दशमी बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3:00 बजे उज्जैन पहुंचे और महाकाल का पूजन अभिषेक किया. इसके बाद मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए और दशहरे मैदान पहुंचे. यहां उन्होनें शमी के पेड़ का पूजन अभिषेक किया और रावण दहन के कार्यक्रम में पहुंचे और 11 अक्टूबर के लिए देश प्रदेश और उज्जैन शहर की जनता को महाकाल लोक के भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया. उज्जैन में 101 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया लेकिन बारिश के कारण लोगों में उत्साह देखने को नहीं मिला. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बारिश के बीच ही दशहरा मैदान पहुंचकर गिरते पानी में आम लोगों को सम्बोधित किया. सीएम ने प्रदेश वासियो को 11 अक्टूबर को अपने अपने घरों में दीपक जलाने और महाकाल लोक के कार्यक्रम में सहभागिता करने की गुजराइश भी की. सीएम ने कहा कि, आज विजयदशमी का पर्व है और सभी प्रदेशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं. अपने मन में बसी बुराई को मारें, शरीर की बुराई से जीतें. दशहरा मैदान में रावण में आग लगाने के लिए 50 लीटर घासलेट का उपयोग किया गया, इसके बाद भी नहीं रावण पूरा नहीं जला.