Ujjain Mahakal Lok का 11 अक्टूबर को उद्घाटन, कार्यक्रम में परफॉर्म किए जाएंगे इंडियन कल्चर के सारे डांस, कोरियोग्राफ कर रही हैं मैत्रेयी - मैत्रेयी पहाड़ी कोरियोग्राफ उज्जैन नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को उद्घाटन होने वाला है. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम होने वाले हैं. इस इवेंट के लिए मैत्रेयी पहाड़ी जो एक कोरियोग्राफर है, वे 700 से ज्यादा कलाकारों को इस कार्यक्रम के लिए डांस सीखा रही है. दरअसल 11 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में कई डांस ग्रुप है, जिसमें 700 से अधिक कलाकार शामिल होकर इंडियन कल्चर के सारे डांस फॉर्म करेंगे. इसके लिए भोपाल से पांच ग्रुप को बुलाया गया है. इस डांस फंक्शन में 30 से ज्यादा ग्रुप पार्टिसिपेट करेंगे. ujjain mahakal lok inauguration, ujjain mahakal lok inauguration dance performance, maitreyi pahadi choreograph ujjain dance