Ujjain High Voltage Drama:नशे में धुत युवक राह चलती गाड़ियों के सामने लेटा, भीड़ ने पीट कर किया पुलिस के हवाले - Ujjain high voltage drama of drunken youth on road
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। देवास गेट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को नशे में धुत युवक रामू ने सड़क पर करीब 1 घंटे से अधिक समय तक जमकर उत्पात मचाया,इस दौरान उसने कई लोगों की गाड़ियों के आगे लेट गया और दुकानों में घुसकर सामान को फेंकने लगा. इसके बाद वहां खड़ी भीड़ इक्कठा हो गई और भीड़ ने उसे जमकर पीटा. (Ujjain High Voltage Drama) पिटाई के बाद भी जब शराबी युवक नहीं माना तो लोगों ने उसके हाथ पैर बांध दिए, हालांकि इसके बाद भी युवक उत्पात मचाता रहा. जिसके बाद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत से बाद शराबी को अस्पताल भिजवाया गया.