Vidisha Crime News : सरकारी स्कूली किताबें चोरी करते हुए दो युवक गिरफ्तार, विभागीय कर्मचारियों की हो सकती है मिलीभगत - madhya pradesh text book corporation
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां सरकारी किताबों की चोरी करते हुए दो युवक गिरफ्तार हो गए हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. चोरों ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक की किताबें चोरी की है. गोदाम में रखी किताबों की चोरी करते हुए विभाग के बीआरसी लक्ष्मण यादव ने इन चोरों को पकड़ा है. हरिपुरा खिरिया गोदाम में रखी किताबें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बंटना थी, लेकिन चोर उन्हें बाजार में बेचने के लिए चुराकर ले जा रहे थे. मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस मामले में विभाग का ही कोई कर्मचारी शामिल हो सकता है. मामले की जांच कराई जाएगी. (Stealing government books in Vidisha)
Last Updated : Jun 10, 2022, 10:19 PM IST