Tawa Reservoir: तीन रंगों में डूबा तवा डेम, नर्मदा नदी में निकली गई जल यात्रा - water journey in Narmada river
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. नर्मदापुरम में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें सेठानी घाट से शुरू होकर जल तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में होमगार्ड जवान, प्रशासनिक अमला कार्यक्रम में शामिल हुए. तवा डैम के भी तीन गेटों को 5 फीट खोलकर 23750 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया. अमृत महोत्सव की झलक तवा बांध पर भी देखने को मिली. तवा डैम के तीन गेटों पर कलरफुल लाइट लगाकर तिरंगे में दिखाया गया, जिससे लोगों का मन मोह लिया. (Tawa Reservoir)