शादी समारोह से लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार के सामने आया तेंदुआ, वीडियो वायरल - Latest News on Sheopur
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। शुक्रवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी के सामने अचानक दो तेंदुए आ गए. इस दौरान गाड़ी में बैठे एक पुलिसकर्मी ने अपने फोन से तेंदुए का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला गसवानी थाना इलाके के बगवानी जंगल का है. यहां श्योपुर के कूनो पालपुर अभ्यारण्य में अफ्रीकी चीतों की जल्द बसाहट होनी है. जिनके लिए कूनो में बाड़ा बनकर तैयार हो चुका है. कोरोना के कारण पिछले साल अफ्रीकी चीतों को श्योपुर लाए जाने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई. लेकिन, कूनो में पहले से मौजूद 45 से ज्यादा तेंदुए अलग-अलग इलाकों में घूमते दिखाई देते हैं. इससे पर्यटक कूनो की ओर आकर्षित होते हैं. (leopard came in front of car) (sheopur police shoot leopard video)