अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम और पुलिस टीम पर पथराव, नगर निगम की महिला अधिकारी घायल,सात गिरफ्तार - नगर निगम की टीम पर पथराव
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन(ujjain)।आगर रोड स्थित नजर अली मिल कम्पाउंड में नगर निगम परिसर में अवैध कब्जे और निर्माण को हटाने गई टीम पर पथराव होने से (stone pelting on nigam officer) हंगामा मच गया. पथराव में शामिल और अतिक्रमण (demolition in ujjain) करने वाले सात युवकों सहित कई महिलाएं शामिल थी. पथराव में नगर निगम के झोन क्रमांक 2 की उपयंत्री साधना चौधरी के सिर और पैर में चोट लगी है.जिसके घायल कर्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. रहवासियों के मुताबिक पट्टे की जमीन सरकार ने हमें दी थी पर नगर निगम का मानना है कि यहां पर स्विमिंग पूल बनना है.निगम का कहना रहवासी हर बार कोर्ट से स्टे लाकर अतिक्रमण नहीं हटाने देते थे. लेकिन कब्जा हटाने की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. नगर निगम इस जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल कमर्शियल कंपलेक्स तैयार करने करने की योजना बना रहा है.निगम के अधिकारियों का कहना है रहवासियों ने सरकारी जमीन पर करीब 3 साल से कब्जा जमाया हुआ था.