Singrauli TI Viral Video टीआई ने खोया आपा, बोले राजनीति करोगे तो जिंदा गाड़ देंगे - Singrauli SHO lost his cool
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले की खाकी लगातार सवालों के घेरे में है. बरगवां थाने के थानेदार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमे टीआई ने अपना आपा खोते हुए जिंदा गाड़ देने और फर्जी मामले में फसाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. मामला जिले के गोंदवाली गांव का है. यहां एक कोयला परिवहन कर रहे हाइवा वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय और परिजनों ने बरगवां सिंगरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. पांच से छ: घंटे तक मार्ग बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह से परिजनों को समझाने में सफल हुई. इस दौरान बरगवां टीआई ने कहा इस मामले में कोई राजनीति ना करे. घायल युवक का जो भी ईलाज कराना पड़े वह कंपनी से मिलकर कराएंगे, किसी तरह की राजनीति हुई तो इतने मुकद्दमे कायम करूंगा.जिंदगी भर मुकद्दमा ही लड़ते रहे जाओगे. कहा तू बड़ा समाज सुधारक है. तू विधायक का नही मानेगा, कलेक्टर का नहीं मानेगा, तू टीआई का नही मानेगा, जिंदा गाड़ दूंगा तुझे.