Shivpuri Farmer Protest: डीएपी खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने सड़क किया जाम, गोदाम प्रभारी पर लगाए आरोप - डीएपी खाद के खिलाफ शिवपुरी किसान का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में इन दिनों किसान डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. खरीब फसल की बोवनी के लिए किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है, लेकिन खाद के लिए किसानों को मारे-मारे फिरना पड़ रहा है. स्थित ये है कि किसान खाद के लिए लाइन में जरुर लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद मिल नहीं रहा. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी जब सोमवार को किसानों को खाद नहीं मिला, तो सैकड़ों किसानों ने बैराड़ तहसील कार्यालय के सामने हंगामा कर सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान किसानों ने खाद गोदाम प्रभारी पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि 2 दिन पहले गोदाम पर 5000 बैग डीएपी खाद आया था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया. shivpuri farmer protest, shivpuri farmer protest against dap fertilizer, dap fertilizer black marketing in shivpuri