Shivpuri Elephant Push Vehicle: हाथी का कारनामा, गीली मिट्टी में फंसे ट्रक को एक धक्के में निकाल दिया बाहर, Video Viral - एमपी हाथी वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। एक हाथी का ट्रक में धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में एक ट्रक गीली मिट्टी में फंसा हुआ है जिसे कुछ लोगों द्वारा धक्का दिया जा रहा है. वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इस बीच कुछ ऐसा नजारा कैमरे में कैद हुआ है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. लोगों की कोशिश के बीच एक हाथी उक्त ट्रकों में धक्का देकर गीली मिट्टी में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए सहयोग करने लगता है. हाथी के एक ही धक्के में मिट्टी में फंसा ट्रक बाहर निकल जाता है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिट्टी में फंसे लगभग 3 ट्रकों को हाथी ने अपनी बलशाली सूंड से धक्का देकर बाहर निकाला . Shivpuri Elephant Push Vehicle, MP Elephant Video Viral, Truck Stuck in Wet Soil in MP